
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से लकड़हारा दंपत्ति झुलसे
पन्ना. पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बख्तरी निवासी एक दंपत्ति लकड़ी लेेने जंगल गए हुए थे। लकड़ी लेकर जंगल से लौट रहे थे तभी बुधवार की शाम करीब ४ बजे बादलों की तेज गडग़ड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी। इसकी चपेट में आने से लकड़हारा दंपत्ति झुलस गए। पति के गंभीर रूप से झुलसने पर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां से उसे रीवा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार ग्राम बख्तरी निवासी दयाराम आदिवासी पिता बृजलाल आदिवासी अपनी पत्नी के साथ बुधवार को लकड़ी लेेने समीप के जंगल गया हुआ था। शाम करीब ४ बजे दोनों लोग लकड़ी लेकर पापस घर लौट रहे थे। इसी दौरान बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ ही बादलों की तेज गडग़ड़ाहट से आकाशीय बिजली उनके पास गिरी। इससे दोनों आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए। हादसे में दयाराम गंभीर रूप से झुलस गया, जबकि उसकी पत्नी को मामूली चोट आई थी। राहगीरों के द्वारा गंभीर रूप से झुलसे दयाराम को जिला चिकित्सालय लाया गया । जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार कर रीवा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गई है।
Published on:
12 Sept 2019 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
