19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के 6 महीने बाद हाथ पर सुसाइड नोट लिखकर फांसी पर झूली नवविवाहिता

परिजन ने ससुराल पक्ष पर लगाया प्रताड़ित करने का आरोप...पुलिस जांच में जुटी..

2 min read
Google source verification
panna.jpg

पन्ना. पन्ना एक नवविवाहिता ने शादी के करीब 6 महीने बाद ही फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना जिले के अजयगढ़ थाना इलाके के डांडे का बारा गांव का है, नवविवाहिता ने सुसाइड करने से पहले अपनी हथेली पर एक सुसाइड नोट भी लिखा है। नवविवाहिती के खुदकुशी करने के बाद उसके परिजन ने ससुराल पक्ष पर प्रताड़ित करने के आरोप लगा हैं जिनके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।

हथेली पर सुसाइड नोट लिखकर दी जान
जानकारी के मुताबिक डांडे का बारा गांव की रहने वाली युवती की शादी करीब 6 महीने पहले छतरपुर जिले के नौगांव के जोरन गांव में रहने वाले धीरेन्द्र सिंह यादव के साथ हुई थी। कुछ दिन पहले ही नवविवाहिता अपने मायके डांडे का बारा गांव आई थी जहां उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। फांसी लगाने से पहले नवविवाबिता ने अपने बाएं हाथ की हथेली पर सुसाइड नोट भी लिखा है जिसमें उसने लिखा है कि- मेरे मम्मी-पापा को न फंसाना, मैं अपनी खुशी से अपनी जान दे रही हैं। प्लीज मेरे मम्मी-पापा को मत फंसाना।

यह भी पढ़ें- शादी के लिए लड़की ने रखी टीआई की गाड़ी पर बम फेंकने की शर्त, आशिक ने वीडियो के जरिए दी चेतावनी, देखें वीडियो

ममेरी बहन ने ससुराल पक्ष पर लगाए आरोप
नवविवाहिता के खुदकुशी करने के मामले में उसकी ममेरी बहन रजनी किन्नर ने ससुराल पक्ष पर कुछ न कुछ गड़बड़ी करन और प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर परिजन के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। नवविवाहिता के पति व ससुराल पक्ष को भी घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस ने उनके भी बयान दर्ज करने की बात कह रही है।

देखें वीडियो- सनकी आशिक ने टीआई की गाड़ी को बम से उड़ाने की धमकी दी