31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बांध और बेस्ट बीयर निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग, जाने कहां

शिकायत के बाद आरआई-पटवरी ने किया निरीक्षण, पंचनामा बनाकर एसडीएम को सौंपा प्रतिवेदन

less than 1 minute read
Google source verification

image

Suresh Kumar Mishra

Apr 11, 2016

panna news

panna news


पन्ना।
ग्राम धवारी में बन रहे बांध और बेस्ट बीयर में घटिया सामग्री का उपयेाग किए जाने का मामला सामने आने पर आरआई और पटवारी ने निरीक्षण कर मामले को सही पाया और गड़बड़ी से संबंधित जांच प्रतिवेदन एसडीएम पुररुषेात्तम गुप्ता को सौंपा है।


ज्ञात हो कि बांध और बेस्ट बीयर निर्माण में घटिया सामग्री के उपयोग की शिकायत ग्रामीणों ने की थी। एसडीएम को सौंपे जांच प्रतिवेदन में बताया गया कि बांध और इसके बेस्ट बीयर के निर्माण में भारी गड़बड़ी की जा रही है। बांध के निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है। बांध की नींव में काली मिट्टी की जगह भराव क्षेत्र में जैसी मिट्टी मिली वही भरी जा रही है। धवारी बांध करीब 8 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है, इसकी लंबाई 252 मीटर है एवं 64 हेक्टेयर में पानी भराव क्षेत्र है। 140 मीटर लंबे बेस्ट बीयर के निर्माण में नाले की मिट्टी और घटिया रेत का उपयोग किया जा रहा है। जिसकी मौके पर आरआई अजयगढ़ जेपी तिवारी और सदर पटवारी ने घटिया सामग्री का पंचनामा बनाया।