
big action against illegal mining in panna
पन्ना। मानसून की दस्तक के साथ खदानों से रेत के खनन और परिवहन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लाग दिया गया है। इसके बाद भी अजयगढ़ में खदानों से एलएनटी और जेसीबी से रेत का खनन किया जा रहा था। मामले की जानकारी लगने पर कलेक्टर और एसपी के निर्देशन में कोतवाली पुलिस ने गुरुवार सुबह करीब 4 बजे रेत खदानों में छापामार कार्रवाई की। इसमें पांच एलएनटी मशीनें, एक जेसीबी और 12 ट्रक व डंपर जब्त किए गए हैं। अजयगढ़ की रेत खदानों में हुई इस कार्रवाई के बाद जिले के रेत कारोबारियों में दिनभर हड़कंप की स्थितियां बनी रही।
ये है मामला
जानकारी के अनुसार कार्रवाई की योजना के तहत 25 पुलिस कर्मियों की टीम ने सुबह एक साथ सुनहरा रेत खदान, बीरा नंबर 2 व जिगनी की अवैध रेत खदान में पन्ना टीआइ अरविन्द कुजूर के नेतृत्व मे छापा मारा। इसमें 2 एलएनटी मशीनें सुनहरा रेत खदान से और बीरा नंबर 2 से 2 एलएनटी मशीनें जब्त की गईं। जिगनी से एक एलएनटी व एक जेसीबी मशीन जब्त हुई। पन्ना पुलिस टीम द्वारा 12 ट्रक क्षमता से अधिक रेत भरे पकड़े। जब्त एलएनटी मशीनें और ट्रक बीरा चौकी में खड़े किए गए हैं। एक एलएनटी और एक जेसीबी चंदौरा चौकी में खड़ी कराए गए हैं।
स्थानीय प्रशासन को नहीं लगी भनक
कार्रवाई के लिए पुलिस कर्मियों द्वारा निजी वाहनों का उपयेाग किया गया, ताकि खनन कारोबारियों के लोगों द्वारा वाहनों की पहचान नहीं की जा सके। इससे पूर्व में पन्ना पुलिस द्वारा इसी प्रकार से तत्कालीन टीआइ अरविंद सिंह दांगी के नेतृत्व में कार्रवाई की थी। उसी तरीके से यह दूसरी बार कार्रवाई की गई है। इस बार की गई कार्रवाई में भी अजयगढ़ के स्थानीय राजस्व और पुलिस अमले को भनक तक नहीं लगने दी गई। आशंका थी कि इन्हीं लोगों के संरक्षण में रेत का अवैध कारोबार चल रहा है। संभवतया इसी करण से स्थानीय प्रशासन को भनक तक नहीं लगने दी गई।
Published on:
29 Jun 2018 02:46 pm
बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
