Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मंदिर के पास अवैध पार्किंग लगाकर BJP नेता कमा रहा लाखों, प्रशासन ने मूंदी आंखें

illegal vehicle stand: पन्ना के करीब 250 साल पुराने जुगलकिशोर मंदिर के पास भाजपा नेता ने मैरिज गार्डन को श्रद्धालुओं के लिए अवैध वाहन स्टैंड (अवैध पार्किंग) बना दिया है। यहां बगैर अनुमति लाखों की वसूली हो रही।

2 min read
Google source verification

पन्ना

image

Akash Dewani

May 25, 2025

BJP leader made illegal vehicle stand near 250 year old Jugal Kishore temple and earning lakhs in Panna mp news

जुगलकिशोर मंदिर के पास अवैध पार्किंग लगाकर BJP नेता कमा रहा लाखों (सोर्स- पन्ना जिला गूगल पेज)

mp news: मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में स्थित 250 साल पुराने जुगल किशोर मंदिर के पास संचालित भाजपा नेता के मैरिज गार्डन को भगवान के दर्शन को आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अवैध वाहन स्टैंड (illegal vehicle stand) बना दिया गया। यहां स्थानीय प्रशासन की सह पर सालों से मन‌मानी शुल्क वसूली जा रही है। मामले की शिकायत कलेक्टर और एसपी से दर्ज कराई गई है। शिकायत के बाद भी अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।

मैरिज गार्डन में बनाया अवैध पार्किंग

जुगल किशोर मंदिर (Jugal Kishore temple) बुंदेलखंड का मिनी वृंदावन कहा जाता है। यहां हर दिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन को आते है। मंदिर परिसर में वाहन खड़े करने के लिए पर्याप्त स्थन नहीं है। इसे देख्तो हुए पास में ही संचालित भाजपा नेता के मैरिज गार्ड लवकुश वाटिका में बिना प्रशासनिक अनुमति, टेंडर निकाले वाहन स्टैंड चलाया जाने लगा।

सालों से चल रहे इस अवैध स्टैंड से हर महीने लाखों रुपए की आय हो रही है। जिससे मंदिर समिति को एक रुपए की भी नहीं मिल रहे। वाहन स्टैंड संचालन के लिए कर्मचारी लगाए गए है। वाहन स्टैंड में किस वाहन से कितना किराया लिया जाना है इसी सूची भी नहीं लगाई गई है। ऐसे में देशभर से भगवान जुगल किशोर के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं से मनमाना किराया वसूला जा रहा है।

यह भी पढ़े - B.Ed परीक्षा देने काजल की जगह बिहार से आई संजना फिर…

कलेक्टर और एसपी से मामले की शिकायत

एड राजेश दीक्षित ने मामले की शिकायत कलेक्टर सुरेश कुमार और एसपी साई कृष्णा एस थोटा से दर्ज कराई है। अधिवक्ता ने आरोप लगाया, मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं से बेजा वसूली की जा रही है। शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। यह भी आरोप लगाया, सत्ताधारी पार्टी के पदाधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करने अधिकारी हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं। इस मामले में एसडीएम संजय नागवंशी ने बताया कहा कि 'मेरी जानकारी में यह मामला नहीं है। हमने किसी को वाहन स्टैंड चलाने अनुमति नहीं दी है।'

भाजपा नेता ने दी सफाई

भाजपा के पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष राजेंद्र कुशवाहा ने कहा कि 'श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही थी, जाम की समस्या बनी रहती थी। अधिकारियों के कहने पर वाहन स्टैंड चालू किया गया है। अधिकारी बोलें तो कल ही बंद कर दूंगा।'