
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा
BJP- केंद्र सरकार द्वारा जातिगत जनगणना कराने का फैसला लेने के बाद इसका श्रेय लेने की जंग शुरु हो गई है। कांग्रेस इसे राहुल गांधी की जीत निरूपित करते हुए कह रही है कि उन्हीं के दबाव के कारण सरकार को यह निर्णय लेना पड़ा। इधर बीजेपी इस बात का जमकर प्रतिकार करते हुए कह रही है कि कांग्रेस ने अपनी सरकार रहते हुए कभी जाति जनगणना नहीं कराई। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने यह बात दोहराई। उन्होंने जातिगत जनगणना के मुद्दे पर कांग्रेस पर झूठ बोलने का आरोप लगाया।
बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष और खजुराहो सांसद विष्णु दत्त शर्मा शुक्रवार को पन्ना के दौरे पर आए। इस दौरान वे मीडिया से भी रूबरू हुए। केंद्र सरकार के जातिगत जनगणना कराने के फैसले पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का यह फैसला स्वागत योग्य है। ऐसा निर्णय केवल मोदी सरकार ही ले सकती है।
वीडी शर्मा ने इस मुद्दे पर कांग्रेस के दावा खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस ने हमेशा जातिगत जनगणना का विरोध किया है। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह की कांग्रेस सरकार ने जातिगत जनगणना को लेकर ग्रुप ऑफ मिनिस्टर बनाया था, लेकिन जनगणना कभी नहीं कराई। बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ झूठ की राजनीति कर रही है।
Published on:
02 May 2025 09:44 pm
बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
