। जिले में शुक्रवार को दोपहर तक तेज धूप थी। दोपहर बाद आसमान में बादल छा गए। इससे जिले में कई जगह बूंदाबांदी हुई। इससे लोगों को वर्षा ऋतु सा अनुभव होने लगा। आसमान में बादलों के छाए रहने से कई जगह कुछ समय के लिए बारिश हुई तो कई जगह बूंदाबांदी होती रही। हालांकि मौमस में नमी बढऩे से लोगों को गर्मी से राहत मिली।
गौरतलब है कि पिछले 4-5 दिनों से जिले का मौसम अचानक बदल गया है। दोपहर तक तेज धूप रहती है तो शाम को अचानक आसमान में बादलों का डेरा रहता है। इससे जिलेभर में कहीं बारिश हो रही है, तो कहीं बंूदाबांदी। शुक्रवार को भी दोपहर में तीन बजे तक तेज धूप निकली हुई थी। इसके बाद धीरे-धीरे आसमान में बादलों ने डेरा जमाना शुरू किया तो मौसम में बदलाव भी शुरू हो गया। शुक्रवार की शाम पन्ना रैपुरा और पवई में बारिश हुई। इससे सड़क किनारे दुकाने लगाने वाले लोग सामग्री सड़कों के किनारे ही छोड़कर छिप गए। रैपुरा में भी शाम को अच्छी बारिश हुई।