5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंस्टाग्राम पर ‘शिवा शर्मा’, असल में इसराइल मोहम्मद! युवती को प्रेमजाल फंसाने वाला युवक गिरफ्तार

mp news: मध्य प्रदेश में एक युवक ने इंस्टाग्राम पर 'शिवा शर्मा' बनकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया। ऑनलाइन पेमेंट से असली पहचान उजागर हुई, पुलिस ने किया गिरफ्तार।

2 min read
Google source verification

पन्ना

image

Akash Dewani

May 03, 2025

Damoh police arrested youth for traping girl in love by creating fake identity on Instagram in mp news

fake identity on Instagram: इंस्टाग्राम पर फर्जी पहचान बनाकर युवती को प्रेमजाल में फंसाने और शादी का झांसा देकर भगाने की साजिश रच रहे युवक को दमोह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी तब संभव हो सकी जब आरोपी द्वारा किए गए एक ऑनलाइन पेमेंट उसकी असली पहचान उजागर हो गयी।

नकली नाम से बनाई इंस्टा आईडी

गिरफ्तार आरोपी की पहचान पन्ना जिले के गुन्नौर गांव निवासी इसराइल मोहम्मद खान के रूप में हुई है। जो सोशल मीडिया पर खुद को 'शिवा शर्मा बताकर जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र की एक युवती से प्रेम संबंध बना चुका था। आरोपी गुरुवार को युवती को शादी का झांसा देकर दमोह लाया और एक होटल में कुछ घंटे रूका, लेकिन इससे पहले आधार कार्ड की फोटोकॉपी कराने साइबर कैफे पहुंचा।

यह भी पढ़े - एमपी में दलित युवक बेरहमी से हत्या, जमीन विवाद में लाठियों से पीट पीटकर मार डाल

पेमेंट करने के दौरान दिखा असली नाम

वहीं, जब आरोपी ने फोटोकॉपी के भुगतान के लिए 15 रुपए का ऑनलाइन पेमेंट किया, तो ट्रांजेक्शन में उसका असली नाम सामने आ गया। इससे साइबर कैफे संचालक को शक हुआ। संचालक को आरोपी के व्हाट्सअप प्रोफाइल में भी यही नाम दिखा, जिसके बाद उसने तुरंत हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को सूचना दी। सूचना पर संगठन सदस्यों ने आरोपी को फोन पर बुलाकर बस स्टैंड के पास से पकड़ लिया।

मोबाइल से मिले युवतियों की आपत्तिजनक फोटो

मोबाइल में कई युवतियों के साथ आपत्तिजनक फोटो मिलीं वहीं जब आरोपी के मोबाइल की पड़ताल की, तो उसके मोबाइल में कई युवतियों के साथ आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भी सामने आए, जिससे मामला और गंभीर हो गया। इसके बाद आरोपी को संगठन के सदस्य पैदल कोतवाली लेकर पहुंचे, जहां पुलिस ने उसे हिरासत में लेते हुए धारा 319 जालसाजी के तहत मामला दर्ज कर लिया। सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है और जांच के आधार पर उसके खिलाफ और भी गंभीर धाराएं जोड़ी जा सकती हैं।