8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मध्यम आय वर्गीय परिवार की बेटी आयुषी के संघर्ष की कहानी, पापा ने पान की दुकान चलाकर बनाया डिप्टी कलेक्टर

मध्यम आय वर्गीय परिवार की बेटी आयुषी के संघर्ष की कहानी, पापा ने पान की दुकान चलाकर बनाया डिप्टी कलेक्टर

2 min read
Google source verification
deputy collector in panna district

deputy collector in panna district

पन्ना। मप्र प्रदेश के आदिवासी बहुल मंडला जिला निवासी आयुषी मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखती हैं। परिवार में आय के स्रोत सीमित होने से सभी लोगों को काम करना होता था, जिससे आयुषी आगे की पढ़ाई जारी रख सके। पापा मंडला में जिपं के पास पान की दुकान चलाते थे और भाई सहयोग करते थे। बड़ी बहन अतिथि शिक्षक थीं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी करती थीं।

परिवार के लोगों ने किया सहयोग

आयुषी ने पढऩे की इच्छा जताई तो परिवारे के लोगों ने मिलकर सहयोग किया। इस सहयोग का ही परिणाम है कि आज वे पन्ना जिले में डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ हैं। आयुषी बताती हैं कि वे पढऩे में बचपन से ही तेज थीं। कक्षा 12वीं में मंडला जिले में टॉप किया था। इसी कारण कम फीस पर जबलपुर के इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश मिल गया।

बीइ करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने लगीं। तब तक भाई ने वकालत की भी प्रैक्टिस शुरू कर दी थी। बहन के भी अतिथि शिक्षक के रूप में काम करने से परिवार में आर्थिक स्थिति पहले की अपेक्षा अच्छी हो गई थी। इसके बाद भी पढ़ाई में रुपए अधिक लगने से संघर्ष करना पड़ रहा था।

पहली पदस्थापना डिप्टी कलेक्टर के रूप में

वर्ष 2015 में पीएसी की परीक्षा पास की ओर सीटीआइ के पद पर चयनित हुईं। वर्ष 2017 में उन्होंने पीएससी की परीक्षा दी और मेरिट में स्थान बनाया। उन्हें डिप्टी कलेक्टर पन्ना जिला के पद पर पहली पदस्थापना दी गई। वर्तमान में डिप्टी कलेक्टर के पद पर पदस्थ हैं।

उन्होंने अपने माता पिता को भी बुला लिया है। अब मंडला में पापा के पान की दुकान कभी कभार ही खुलती है। उसी पान की दुकान से होने वाली आय की बदौलत पूरा परिवार बौद्धिक, आर्थिक और समाजिक रूप से इतना सक्ष्म हो गया कि आसपास ही नहीं पूरे मंडला के लोगों को अपनी इस होनहार बेटी पर गर्व है।