
पहले रूस-यूक्रेन और उसके बाद इजराइल-हमास युद्ध के कारण दुनिया के डायमंड मार्केट में मंदी छायी रही। इसके कारण पन्ना में एक साल तक उथली हीरा खदानों से निकले हीरों की नीलामी रुकी रही। मंदी के बीच अब 21 से 23 फरवरी तक संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन में हीरों की नीलामी होगी। तीन दिन तक चलने वाली नीलामी में 286.41 कैरेट के 185 हीरे रखे जाने प्रस्तावित हैं। इनका अनुमानित बाजार मूल्य 3.14 करोड़ के करीब है।
इस बार 11.88 कैरेट का जैम क्वालिटी का हीरा आकर्षण का केंद्र रहेगा। इसके अलावा अन्य बड़े हीरों में 8.01 कैरेट, 8 कैरेट और 7.90 कैरेट के जैम क्वालिटी के हीरे भी रखे जाएंगे। मार्केट में अभी मंदी डायमंड एसोसिएशन पन्ना के सचिव सतेंद्र जडिय़ा बताते हैं कि अभी मार्केट 40-45 फीसदी डाउन चल रहा है। हीरा विभाग का वैल्यूएशन मार्केट के हिसाब से न होकर फिक्स होता है। यदि वैल्यू मार्केट के हिसाब से नहीं हुई तो नीलामी के अधिक सफल होने की उम्मीदें कम ही है।
Updated on:
18 Feb 2024 07:35 am
Published on:
18 Feb 2024 07:34 am
बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
