25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिमरिया में जनपद सदस्य की हत्या के बाद भड़की आक्रोश की आग, शांति व्यवस्था बनाने दिनभर मशक्कत करते रहे अधिकारी

जिले में आगजनी के बाद प्रशासन ने जारी किया हाईअलर्ट

2 min read
Google source verification
Flames of outrage erupted after district member's murder in Simaria

Flames of outrage erupted after district member's murder in Simaria

पन्ना. सिमरिया कस्बे में जनपद सदस्य रामसिंह की हत्या के बाद पूरे दिन पुलिस व प्रशासन के अधिकारी कानून-व्यवस्था बनाए रखने की जद्दोजहद करते रहे। पुलिस का सख्त पहरा था। कलेक्टर-एसपी भी पल-पल की अपडेट लेते रहे। दोपहर में कुछ लोगों ने सड़क किनारे रखी गुमटियों में आग लगा दी। इससे तनाव की स्थिति बढ़ गई। हालांकि पुलिस ने जल्द ही हालात पर काबू पा लिया। घटना के बाद डीआईजी, एसपी व कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा के बाद शांति समिति की बैठक बुलाई। सोशल मीडिया पर अफवाह न फैलाने की नसीहत देते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने को कहा।

सुरक्षा घेरे में हुआ अंतिम संस्कार
बता दें कि जनपद सदस्य राम सिंह पिता भगवांत सिंह (46) की हत्या शुक्रवार शाम बच्चों के विवाद में हुई है। उन पर आरोपियों ने फरसे व रॉड से हमला कर वाहन चढ़ा दिया था। इससे मौत हो गई थी। उक्त हत्याकांड के बाद क्षेत्र में तनाव के हालात बन गए थे। एसपी मयंक अवस्थी व एडिशनल एसपी बीकेएस परिहार सहित जिले के कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। रातभर आरोपियों की तलाश में छापेमारी करती रही। आरोपी फज्जू, गुलफाम, फरीद, फाता, शहीद, तौसी और गोलू को गिरफ्तार किया गया है।

पन्ना में पोस्टमार्टम
घटना के बाद जनपद सदस्य रामसिंह को परिजन पहले सिमरिया अस्पताल लेकर गए थे। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां उनकी मौत हो गई थी। रात में शव मर्चुरी में रखवा दिया गया था। शनिवार सुबह पोस्ट मार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए शव परिजनों के सुपुर्द किया गया। दोपहर में उनका शव महाराजगंज पहुंचा। जहां भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अंतिम संस्कार किया गया।

सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने पर होगी कार्रवाई
एसपी मयंक अवस्थी ने लोगों को सुरक्षा का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा, जिन लोगों द्वारा क्षेत्र में शांति भंग करने का प्रयास किया गया है उन सभी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। आगामी दिनों में क्षेत्र में सुरक्षा के लिए आवश्यक पुलिस बल तैनात किया गया है। किसी भी तरह की शिकायत होने पर पुलिस में सूचना दें। अफवाह फैलाने वालों को वक्शा नहीं जाएगा। जिन लोगों द्वारा सोशल मीडिया का दुरुपयोग किया जा रहा है उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

शांति समिति की बैठक
हत्या व आगजनी के बाद शनिवार दोपहर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा व डीआईजी अनिल महेश्वरी सिमरिया पहुंचे। उन्होंने कहा, बाहर से आकर अशांति फैलाने वाले लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। सोशल मीडिया में भी अफवाह न फैलाएं। कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने कहा, क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की हर तरह की कार्रवाई की गई है। सभी लोग आपस में मिलकर त्यौहार मनाएं। अपने-अपने व्यवसाय प्रारंभ कर दें।

आगजनी में एक गिरफ्तार, आधा सैकड़ा पर केस दर्ज
हत्या से कस्बे में तनाव के हालात थे। पोस्टमार्टम के बाद मृतक रामसिंह का शव सिमरिया ले जाया जा रहा था, तभी बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए और भीड़ में से करीब आधा सैकड़ा लोगों ने सड़क किनारे रखी गुमठियों में आग लगा दी। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आधे घंटे की मशक्कत कर काबू पा लिया। लेकिन कार व रिपेयरिंग के लिए रखीं 3-4 बाइक सहित कुछ दुकानें जल गईं। आगजनी में चार नामजद और ५० अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक आरोपी गिरफ्तार भी कर लिया है।