
chori in panna district
पन्ना. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा ने देवेंद्रनगर तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर पटवारियों के बस्ते व पंजी नियमानुसार जमा कराने के निर्देश दिए। कहा, जो पटवारी बस्ता व पंजी दर्ज नहीं कराई जाती, उनका वेतन रोका जाए। उन्होंने मंदिरों की भूमि का सीमांकन करने व जमीन में अतिक्रमण पाए जाने पर तत्काल अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई करें।
उन्होंने कार्यालय में संधारित होने वाले विभिन्न दस्तावेजों एवं प्रकरणों का निरीक्षण करते हुए भंडार पंजी, अतिकृमण पंजी, नामांतरण पंजी, कर्मचारी सेवा अभिलेख, राजस्व वसूली पंजी का अवलोकन करने के साथ-साथ नामांतरण प्रकरणों का अवलोकन किया।
राजस्व बढ़ाने पर जोर
उन्होंने नामांतरण एवं बंटवारा संबंधी प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के साथ अतिक्रमण संबंधी जुर्माने की राशि वसूलने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राजस्व आय बढ़ाने के लिए कार्रवाई करें। शासन के सभी मंदिरों द्वारा धारित चल-अचल संपत्ति की पंजी संधारण के साथ मंदिर की भूमियों का सीमांकन करें। मंदिर की भूमियों पर किसी प्रकार का अतिक्रमण पाया जाता है तो उसे तत्काल हटाने की कार्रवाई करें।
अभियान चलाकर सुलझाएं राजस्व विवाद
राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए अभियान चलाकर निराकृत करने के साथ ऑनलाइन कम्प्यूटर में दर्ज कराएं। उन्होंने वनाधिकार पट्टों के संबंध में की जा रही कायर्रवाई और विभिन्न तरह के आपदा से हुए नुकसान के प्रकरणों के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने कर्मचारी सेवा अभिलेखों का अवलोकन करने के उपरांत निर्देश दिए कि सेवा अभिलेखों को अद्यतन रखने के साथ समय-समय पर नामनिर्देशन पत्रों की जांच की जाए। यदि किसी कर्मचारी के नामनिर्देशन पत्र बदलने की आवश्यकता है उसे बदला जाए। जिससे आगामी आने वाले समय में कर्मचारियों के भुगतान संबंधी किसी प्रकार की कठिनाई न हो।
Published on:
26 Oct 2019 01:40 am
बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
