
Duplicate Ghee : खाद्य विभाग की लगातार कार्रवाई के बावजूद मध्य प्रदेश में मिलावट खोरी का गोरखधंधा जोरशोर से चल रहा है। इसकी ताजा बानगी देखने को मिली पन्ना में, लंबे समय से नकली घी बनाकर बाजार में सप्लाई किया जा रहा था, जो अब तक कई घरों में पहुंचकर लोगों की सेहत खराब कर चुका है। इसी बीच खाद्य विभाग और पुलिस की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए 850 लीटर नकली घी जब्त किया है।
बताया जा रहा है कि जानलेवा मिलावटखोरी के आरोपी डालडा, क्रीम और केमिकल मिलाकर नकली घी तैयार कर रहे थे। यही नहीं, इस नकली घी को पन्ना के साथ साथ सतना जिले की दुकानों पर लंबे समय से सप्लाई कर रहे थे। इन्हीं दुकानों से ये नकली घी लोगों के घरों तक पहुंच रहा था। ऐसे में खासतौर पर दोनों जिलों के वासियों से अपील है कि अगर वो भी इसी ब्रांड का घी घर में इस्तेमाल कर रहे हैं तो आज ही इसे बंद कर दें, क्योंकि ये घी आपको बीमार कर सकते हैं।
खाद्य विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने शहर की इंद्रपुरी कॉलोनी में नकली घी बनाने वाले इस अवैध अड्डे पर कार्रवाई की है। मौके से करीब 56 टीन नकली घी बरामद किया गया है, जिसे बाजार में बेचकर अनुमानित 6 लाख रुपए तक का मुनाया कमाया जाता। वहीं, खाद्य विभाग ने नकली घी के सैंपल लेकर पकड़े गए घी के डिब्बों को सील कर दिया गया है।
बताया जा रहा है कि इंद्रपुरी कॉलोनी में पिछले तीन से चार महीनों से नकली घी बनाने का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा था। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के रहने वाले रोबारी इंद्रजीत गुप्ता के घर खुलेआम ये मिलावटी नकली घी बनाया जा रहा था। लंबे समय से की जा रही मॉनिटरिंग के बाद खाद्य विभग की टीम ने कोतवाली थाना प्रभारी रोहित मिश्रा की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए मिलावटखोरी के इस गोरखधंधे का भांडाफोड़ किय है। चीम ने मौके से करीब 56 टीन नकली घी जब्त किया है। फिलहाल, खाद्य आपूर्ति अधिकारी राजेश राय ने नकली घी के सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिए हैं। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
01 Jul 2024 03:30 pm
Published on:
01 Jul 2024 03:29 pm
बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
