16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

घाट पर बैठी बाघिन के सामने अचानक आ गया हिरणों का झुंड, सामने आया दुर्लभ वीडियो

Panna Tiger Reserve Rare Video : 'आज शिकार का मूड नहीं', एक घाट साथ दिखे बाघिन और हिरणों का झुंड। आसपास घूमते रहे हिरण पर बाघिन ने नहीं किया शिकार। पर्यटक ने कैमरे में कैद किया अद्भुत नजारा।

2 min read
Google source verification
Panna Tiger Reserve Rare Video

घाट पर बैठी बाघिन के सामने अचानक आ गया हिरणों का झुंड (Photo Source- Viral Video Screen Shot)

Panna Tiger Reserve Rare Video : टाइगर स्टेट के नाम से पहचाने जाने वाले मध्य प्रदेश में स्थित पन्ना टाइगर रिजर्व एक बार फिर अपने अद्भुत वन्यजीवों के शानदार नजारों से यहां आने वाले पर्यटकों को मंत्रमुग्ध कर रहा है। ऐसा ही एक नजारा रिजर्व के एक शांत घाट पर देखने को मिला। जिसने पर्यटकों का रोमांच बढ़ा दिया। इस दृश्य को कुछ पर्यटकों ने अपने मोबाइल कैमरे में भी कैद किया है, जो अब सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है।

सामने आए रोमांचक वीडियो में पन्ना की प्रसिद्ध बाघिन पी-141 और हिरणों का बड़ा झुंड दिखाई दे रहा है। बाघिन घाट पर पानी पीकर आराम की मुद्रा में बैठी है तो वहीं हिरणों का एक झुंड बाघिन से डरे बिना उसी स्थान पर पानी पीते दिखाई दे रहे हैं। खास बात ये है कि, बाघिन भी हिरमों के उस झुंड पर हमला नहीं कर रही है। इस दृष्य को दुर्लभ बताकर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है।

दुर्लभ वीडियो हुआ वायरल

बता दें कि, ये अनोखा नजारा उस समय देखने को मिला, जब गर्मी की तपिश से राहत पाने के लिए बाघिन पी-141 पानी पीने घाट पर पहुंची थी। आमतौर पर बाघों को देखकर अन्य वन्यजीव सतर्क हो जाते हैं और उनसे दूर भागने में ही भलाई समझते हैं, लेकिन वायरल हो रहे इस वीडियो में ये दोनों ही बातें सिद्ध होती नहीं दिख रहीं। पहली तो ये कि, हिरण बाघिन से डर नहीं रहे तो वहीं बाघिन भी उनपर किसी तरह का हमला नहीं कर रही। बाघिन की मौजूदगी के बीच हिरणों का झुंड उस घाट पर शांति से पानी पी रहा था। ये दृश्य वन्यजीवों के बीच एक दुर्लभ सामंजस्य को दर्शा रहा है जो पर्यटकों के लिए भी बेहद खास है।

यह भी पढ़ें- कोरोना के नए वैरिएंट से डरें नहीं, बस इन बातों का रख लें ध्यान

पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना दृष्य

पन्ना टाइगर रिजर्व में सफारी पर निकले पर्यटकों ने इस अद्भुत पल को अपने मोबाइल में कैद कर लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे बाघिन शांत भाव से बैठी हुई है। वहीं कुछ ही दूरी पर हिरण भी बिना किसी डर के अपनी प्यास बुझा रहे हैं। फील्ड डायरेक्टर अंजना सुचिता तिर्की ने बताया कि इस तरह के दुर्लभ नजारे ही पन्ना को वन्यजीव प्रेमियों के लिए एक विशेष आकर्षण का केंद्र बनाते हैं। यह वीडियो निश्चित रूप से देश-विदेश से पर्यटकों को पन्ना की ओर आकर्षित करेगा, ताकि वे भी ऐसे अविश्वसनीय पलों का अनुभव कर सके।