2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पन्ना

आफत में अन्नदाता

आधे से अधिक जिले में बारिश, भींगी फसलें, किसान बेहाल-पककर खड़ी और खलिहानों में रखी फसलें भींगने से किसानों को उठाना पड़ सकता है भरी नुकसान-जिले में बीते तीन-चार दिनों से खराब चल रहा था मौसम

Google source verification

पन्ना/ पवई. जिले के आधे से अधिक हिस्से में शुक्रवार की शाम को तेज हवाओं और गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। जिले के अमानगंज, पवई, गुनौर, रैपुरा, मोहंद्रा व शाहनगर के कस्बाई और ग्रामीण इलाकों में शाम से बारिश शुरू हो गई थी जो देर शाम तक चलती रही। मौसम विभाग के अनुमान के उलट हुई बारिश के कारण किसानों की हजारों हेक्टेयर में खड़ी और खलिहानों में रखी फसलें भींग गई हैं। यदि शनिवार को मौसम साफ रहता है तो खड़ी फसलों के हवा के प्रभाव से सूखने के चलते नुकसान कम होने की उम्मीद है।
जिले में बीते तीन-चार दिनों से मौसम खराब चल रहा है। बादलों और सूरज की लुकाछिपी ने किसानों के दिलों की धडक़नें बढ़ा रखी थी। एक दिन पूर्व गुरुवार को भी दिनभर आसमान पर बदल छाये हुए थे। शुक्रवार को सुबह से ही बादलों ने डेरा जमा रखा था। शाम होते ही जिले के आधे से अधिक क्षेत्र मेंं गरज-जमक के साथ बारिश का दौर भी शुरू हो गया। बारिश से फसलें भींगने से किसानों की हालत खराब है। किसानों का कहना है कि इस बेमौसम बारिश से उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है। सरकार को फसलों को हुए नुकसान का सर्वे कराकर मुआवजा देना चाहिए।