31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पन्ना

बड़े हीरे को दूसरे दिन भी नहीं मिले खरीदार, नहीं बिका 11.88 कैरेट का बड़ा हीरा

मार्केट में मंदी का असररू 23.15 कैरेट के 24 हीरे हुए नीलामए 80 फीसदी पेंडिंग में

Google source verification

पन्ना. डायमंड सिटी में चल रही हीरों की नीलामी दूसरे दिन बुधवार को भी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में चल रही मंदी की भेंट चढ़ गई। 11.88 कैरेट के सबसे बड़े हीरे सहित 80 फीसदी हीरे पेंडिंग में चले गए। दूसरे दिन की नीलामी खत्म होने तक 23.15 कैरेट के 24 हीरे ही नीलाम हो पाए। इन हीरों को 22.24 लाख में नीलाम किया गया। बुधवार को जो हीरे बिकेए उनमें अधिकांश छोटे हीरे थे।


हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि बुधवार को नीलामी में 32 ट्रे में 138.71 कैरेट वजन के 90 हीरे रखे गए। इनमें से 7 ट्रे के 23.15 कैरेट वजन के 24 हीरे नीलाम हो पाए। इनको 22,24,960 रुपए में बेचा गया है। दो दिन की नीलामी में कुल 13 ट्रे के 49.43 कैरेट वजन के 37 हीरों को बेचा गया है। इनसे 46,42,683 रुपए कीमत मिली। गुरुवार को नीलामी का अंतिम दिन होगा। इसमें 14 कैरेट के बड़े हीरे सहित सभी बड़े हीरों को एकबार फिर से बेचने का प्रयास होगा।

व्यापारी भी कम आए
यह लगातार दूसरी नीलामी हैए जो अंतरराष्ट्रीय मार्केट में मंदी की भेंट चढ़ रही है। इससे पहले बीते साल अक्टूबर में हुई नीलामी में भी 80 फीसदी हीरे पेंडिंग में चले गए थे। इस बार दो दिनों की नीलामी में ऐसे ही आसार दिख रहे हैं। अब नीलामी की सफलता य असफलता का पूरा दारोमदार तीसरे दिन पर टिका है। इस बार नीलामी में व्यापारियों की संख्या भी कम है। दूसरे दिन दोपहर एक बजे तक नीलामी में हिस्सा लेने के लिए पांच हजार रुपए फीस जमा करने वाले व्यापारियों की संख्या महज 48 थी।