2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पन्ना

ट्रैक्टर-ट्राॅली पलटी, दो मजदूरों की मौके पर मौत, ३० जख्मी

रैपुरा थाना क्षेत्र के बिलपुरा गांव से सरकारी नर्सरी में जा हरे थे मजदूरी करने चार गंभीर घायल कटनी जिला अस्पताल रेफर

Google source verification

पन्ना/रैपुरा. रैपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम बिलपुरा निवासी मजदूर गुरुवार की सुबह एक ट्रैक्टर-ट्राली में सवार होकर कोठी मझगवां वन विभाग की नर्सरी में काम करने के लिए जा रहे थे। दमुइया गांव की हाईस्कूल के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ढलान वाले मोड़ पर अचानक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पलट गया। हादसे में दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई, जबकि करीब दो दर्जन से भी अधिक घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रैपुरा में भर्ती कराया गया, जहां से गंभीर रूप से चार घायलों को कटनी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।


घायल मजदूरों ने बताया कि ग्राम बिलपुरा के निवासी वन विभाग की कोठी मझगवां स्थित नर्सरी में काम करने के लिए जाते हैं। गुरुवार की सुबह भी करीब दो दर्जन मजदूर महिला एवं पुरुष नर्सरी के लिए जा रहे थे। गांव से निकलते ही दमुइयां गांव की हायर सेकंडरी स्कल के पास ढलान में पडऩे वाले मोड़ पर ट्रैक्टर अचानक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर-ट्राॅली में सवार दो लोगों चैन सिंह राजगौड़ लखने सिंह राजगौड़ (१९) निवासी बिलपुरा और गोविंद सिंह राजगौड़ पिता हनुमत सिंह राजगौड़ (१९) निवासी बिलपुरा की मौके पर मौत हो गई। शेष ३० लोग घायल हो गए।

घंटों मची रही चीख-पुकार
ट्रैक्टर-ट्राॅली पलटने की घटना सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई। हादसे के बाद घटना स्थल पर घंटों तक चीख पुकार मची रही। मृतकों के परिजन शव के साथ मौके पर विलाप करते रहे। इससे आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर निजी और सरकारी वाहनों से घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाया। हादसे में चार लोगों आशारानी आदिवासी, मनभरन आदिवासी, चैन सिंह आदिवासी और जयपाल अािदवासी की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें कटनी के जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की जानकारी लगने के बाद प्रशासनिक अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना।

यह हुए घायल
अनिता पति राकेश आदिवासी (२०) , ज्योति पिता रूपसिंह (१८), लल्लू पिता भोले सिंह (४२), जयपाल पिता बद्री सिंह (४०), मुन्ना पिता हेमराज सिंह (३०), कल्लू पिता कुंबी (१९), प्रकाश पिता बद्री सिंह (२८), सविता पति जगत सिंह (३०), रामभरन पिता भान सिंह (२२) ,नेहा पिता हरिसिंह (१६), आशा रानी पति नत्थू सिंह (२०), शांति आदिवासी, कामता आदिवासी, गौरारानी आदिवासी सहित कुल ३० लोग घायल हुए हैं। यह सभी बिलपुरा गांव के निवासी हैं।