
दीपावली उत्सव जहां एक ओर समापन की ओर है, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक दलों का चुनावी प्रचार अभियान अंतिम चरण में पहुंच गया है। हालांकि, मतदाता मौन हैं। हमने शहर के ऐसे युवा मतदाताओं से बात की, जो पहलीबार मतदान कर रहे हैं। मतदान को लेकर उनमें कुछ ज्यादा ही उत्सुकता है।
मतदान को लेकर युवाओं जिले को विकास की आरे लेकर जाने की क्षमता रखने वाले नेताओं को ही चुनने के बात कही। युवाओं का कहना, पन्ना में रेलवे का काम जल्द पूरा किया जाना चाहिए। सिंचाई परियोजनाएं तय समय से लेट चल रही हैं, बढ़ी ह़ुई लागत भी स्वीकृत हो चुकी है, तब भी काम नहीं हो पा रहा है। डायमंड पार्क की स्थापना दो दशक से सपना बने हुए हैं। जिला अस्पताल का उन्नयन, जुगल किशोर सरकार लोक, टेंपल वॉक, छत्रसाल व जुगल किशोर स्टेडियम, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, वन विभाग के रिसर्च सेंटर सहित दर्जनों बड़े प्रेजोक्ट प्रस्तावित हैं। जिले का विकास अपने आप दिखाई देने लगेगा।
पन्ना जिले में बेरोजगारी और पलायन की बड़ी समस्या है। इस समस्या के समाधान के लिए तेजी से विकास किए जाने की जरूरत है। राजस्व व वन सीमा विवाद समाप्त कर हीरा खनन व पत्थर की बंद खदानें पुन: शुरू किए जाने की जरूरत है। ताकि, युवाओं जिले में ही रोजगार उपलब्ध हो सके।
- सुयश थापक, छात्र
शहर में स्वीकृत आधा दर्जन से भी अधिक बड़े विकास कार्यों पर शीघ्र काम शुरू कराकर लोगों के लिए रोजगार के अवसर दिए जा सकते हैं। बाहरी अधिकारियों और कर्मचारियों के आने से जिले का विकास तेजी से होगा। जिले के वृहद विकास योजनाओं पर जल्द काम शुरू होना चाहिए।
- जोया खान, छात्रा
मैं पहलीबार मतदान को लेकर उत्साहित हूं। शहर में सड़क पानी जैसी मूलभूत जरूरतों के साथ पर्यटन, शिक्षा, माइनिंग सहित अन्य क्षेत्रों में योजनाबद्ध तरीके से काम करने की जरूरत है। ताकि, युवाओं को रोजगार मिल सके। कई प्रोजेक्ट स्वीकृत भी हैं। लेकिन काम शुरू नहीं हो पा रहा है।
- स्नेहा खटीक, छात्रा
इस बार रोजगार-भ्रष्टाचार व बेहतर स्वास्थ्य सुविधा जैसे ज्वलंत मुद्दों पर मतदान करना चाहिए। मेरा पहला वोट है। प्रत्याशी चाहे किसी दल का हो, उसकी जीत इसी बात से सुनिश्चित होगी कि वह इन मुद्दों को आधार बनाकर ही चुनाव में उतरा हो। यही हमारे पन्ना विधानसभा कि ज्वलंत समस्याएं हैं।
- नेहा साहू, छात्रा
स्थानीय प्रत्याशी यदि पूरे पांच साल क्षेत्र में काम करे तो उसे जीतने के लिए बड़ी रैलियों व स्टार प्रचारक बुलाने की जरूरत ही न पड़े। जिले में बेरोजगारी और बदतर शिक्षा व्यवस्था बड़ी समस्या है। इस दिशा में शासन स्तर से ठोस प्रयास नहीं किए जा रहे। रैपुरा क्षेत्र में लंबे संघर्ष के बाद भी कॉलेज नहीं खुला।
- रश्मि कुशवाहा, छात्रा
जिला मुख्यालय के लिए मेडिकल कॉलेज स्वीकृत है। इसकी स्थापना का काम शीघ्र शुरू होना चाहिए। ताकि, लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें। जिले में अभी मेडिकल व्यवस्था बहुत ही कमजोर है। चार साल से अभी तक सोनाग्राफी की सुविधा नियमित रूप से शुरू नहीं हो पाई है।
- सृष्टि यादव, छात्रा
Updated on:
14 Nov 2023 12:51 pm
Published on:
14 Nov 2023 12:48 pm
बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
