
International network of digital arrest running from Thailand Cambodia- image- patrika
Panna Police- एमपी की पन्ना पुलिस ने विदेशी तकनीक से संचालित डिजिटल अरेस्ट साइबर ठगी में अंतरराष्ट्रीय नेटवर्क का खुलासा किया है। यह नेटवर्क थाईलैण्ड, कम्बोडिया से चल रहा था। खास बात यह है कि इस अंतराष्ट्रीय नेटवर्क ने डिजिटल अरेस्ट के लिए मुंबई में किराए के मकान में सेटअप तैयार किया था। गिरोह के दो सदस्यों को मुम्बई से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास से प्रतिबंधित 12 सिम बॉक्स, एयरटेल कंपनी के 1700 सिमकार्ड, 03 लैपटाप, 01 लाख 50 हजार रूपए नगद, विदेशी करेन्सी सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामग्री एवं दस्तावेज बरामद किए गए हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
पन्ना के धाम मोहल्ला निवासी अंशु शर्मा ने थाना कोतवाली पन्ना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा कॉल कर उसे डिजिटल अरेस्ट की धमकी दी गई। 7 फरवरी 25 को दर्ज कराई इस रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि आईडी अवैध गतिविधियों में संलिप्त पाने की बात कहकर आरोपियों ने भय एवं भ्रम की स्थिति बनाकर 14 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से अपने खातों में जमा करवा लिए।
पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। तकनीकी साक्ष्यों के आधार दो संदेही 27 साल के ऋषिकेश उर्फ ऋषभ हसूरकर और 31 साल के सुरेश गुड़ीमनी को मुंबई से पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार कर लिया।
आरोपियों ने पुलिस को बताया, टेलीग्राम के माध्यम से हम लोगों की दोस्ती थाईलैण्ड, कम्बोडिया में रहने वाले कुछ लोगों से हुई थी। कुछ समय बाद थाईलैण्ड के एक टेलीग्राम यूजर ने संपर्क कर सिमबॉक्स के बारे में जानकारी दी और बोला इस समय भारत में सिमबॉक्स के माध्यम से फ्रॉड कर लाभ लेने का बहुत अच्छा स्कोप है। हम लोग टेलीग्राम यूजर को बॉस नाम से जानते हैं। इसके बाद बॉस द्वारा कूरियर के माध्यम से सिमबॉक्स हमारे पास भेजे गए।
आरोपियों ने मुबंई में किराए के फ्लैट में एक सेटअप तैयार किया। सिम बॉक्स के माध्यम से वॉयस कॉल को लोकल कॉल में कन्वर्ट करके ये आरोपी भारत में रहने वाले लोगों को भ्रमित कर डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी करते थे।
और भी खुलासे होने की संभावना-
पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, 01 लाख 50 हजार रूपए नगद, विदेशी करेन्सी एवं दस्तावेज बरामद किए हैं। मामले में आरोपियों से पूछताछ में और भी खुलासा होने की संभावना जताई है। पन्ना पुलिस द्वारा देश की विभिन्न तकनीकि एजेन्सियों से संपर्क कर विवेचना में सहयोग लिया गया है। आरोपियों के पास से 4 राउटर, 4 गैंगबॉक्स, 8 चेकबुक, ब्लैंक चेक, एटीएम कार्ड भी बरामद हुए हैं।
Updated on:
23 Jun 2025 08:04 pm
Published on:
23 Jun 2025 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
