
Industry - Employment
पन्ना. कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा जिले के शाहनगर विकासखण्ड के औद्योगिक क्षेत्र पुरैना पहुंचकर वहां स्थापित औद्योगिक इकाईयों के संबंध में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने वहां चल रही तार एवं कील औद्योगिक इकाई ओम स्टोन आदि का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उद्योग मालिकों से चर्चा करते हुए कहा कि आप लोगों की जिला प्रशासन से जुड़ी समस्या का भी निराकरण किया जाएगा।
वर्तमान में सात इकाइयां चालू
उन्होंने औद्योगिक इकाई के मालिकों एवं उद्योग विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उद्योग अधिकारी डीके ठाकुर ने बताया कि यह औद्योगिक क्षेत्र 105 हेक्टेयर भूमि पर फैला हुआ है। यहां पर 20 औद्योगिक इकाईयां स्थापित हैं। वर्तमान में 7 इकाइयां चालू हैं। 13 इकाइयां बंद पड़ी हैं। इस दौरान उद्योग इकाइयों के मालिकों द्वारा बताया गया कि यहां पर पानी की कमी के साथ-साथ विद्युत अवरोध की समस्या है।
भण्डारण की बड़ी समस्या है
राइस मिल्स के संचालक द्वारा बताया गया कि यहां पर वेयर हाउस का अभाव होने के कारण तैयार उत्पाद को भण्डारण की समस्या है। इसी प्रकार ओम स्टोन के संचालक ने बताया कि स्थानीय स्तर पर पत्थर न मिलने के कारण बाहर से पत्थर लाकर कटिंग, पालिसिंग का कार्य कर रहे हैं। उद्योग संचालकों से चर्चा करने के उपरांत कलेक्टर द्वारा उद्योग अधिकारी को निर्देश दिए कि यहां स्थापित इकाइयों के संचालकों की जिला स्तर पर बैठक आयोजित की जाए, जिससे चर्चा कर उनकी समस्याओं का नियमानुसार निराकरण करते हुए इकाइयों को प्रारंभ कराया जाए।
Published on:
15 Sept 2019 07:08 pm
बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
