
Diamond: हीरों की नगरी पन्ना में एक बार फिर एक शख्स की रातों-रात किस्मत बदल गई। गरीब मजदूर अब लखपति बन गया है। मजदूर को उथली हीरा खदान में 6.65 कैरेट का कम उज्जवल किश्म का हीरा मिला है जिसे उसने जिले के हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है। जिसे आने वाले दिनों में नीलामी में रखा जाएगा। बताया गया है कि जिस मजदूर को ये हीरा मिला है उसने चार-पांच महीने पहले भी एक हीरा मिला था जो कि 1.35 कैरेट का था।
बेशकीमती हीरों के लिए विश्वविख्यात पन्ना की रत्नगर्भा धरती ने इस बार जिस शख्स की किस्मत चमकाई है उसका नाम देशराज आदिवासी है। देशराज गरीब मजदूर है जो अपनी पत्नी के साथ पटी बजरिया की सरकारी जमीन का पट्टा लेकर उथली हीरा खदान लगाए हुए है। पति-पत्नी दोनों ही बीते कई महीनों ने हीरे के रूप में अपनी किस्मत को खोज रहे थे जिसमें उन्हें अब सफलता मिली है। हीरा कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक गुरैया गांव के रहने वाले देशराज आदिवासी को पटी बजरिया की उथली खदान से हीरा मिला है। जिसे कार्यालय में जमा कराया गया है।
हीरा पारखी अनुपम सिंह ने बताया जमा कराए गए हीरे का वजन 6 कैरेट 65 सेंट है। ये एक कम उज्जवल किश्म का हीरा है जिसकी कीमत करीब 20-30 लाख के रूपए के आसपास मानी जा सकती है। हीरे को कार्यालय में जमा कर रसीद प्राप्तकर्ता देशराज आदिवासी को दे दी गई है। आगामी दिनों में नीलामी में हीरे को रखा जाएगा और हीरे के बिकने पर 11.5 प्रतिशत रॉयल्टी काटकर शेष राशि हीरा मालिक को दी जाएगी।
Updated on:
21 Jun 2024 09:02 pm
Published on:
21 Jun 2024 09:01 pm
बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
