31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाघिनों की लड़ाई का LIVE VIDEO, जंगल की हुकूमत के लिए सगी ‘बहनों’ में ‘जंग’

जंगल में टेरेटरी के लिए बाघिनों के बीच झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल...

2 min read
Google source verification
tiger_fight.jpg

पन्ना. पन्ना नेशनल पार्क में शुक्रवार को जो घटना पर्यटकों को नजर आई वो काफी कम देखने को मिलती है। जंगल की हुकूमत के लिए जब दो बाघिनों का आमना-सामना हुआ तो संघर्ष के हालात बन गए। दोनों बाघिन आमने-सामने आकर गुर्राईं और एक दूसरे पर छपट पड़ीं। हालांकि पर्यटकों की मौजूदगी का एहसास होते ही बाघिनों ने संघर्ष का रास्ता छोड़ दिया और अपने-अपने टेरेटिरी की ओर लौट गईं। बाघिनों के बीच हुई तनातनी का वीडियो पर्यटकों ने अपने कैमरों में कैद किया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बाघिनों की लड़ाई का LIVE VIDEO
पन्ना नेशनल पार्क में बाघों का घनत्व बढऩे के साथ युवा बाघों के बीच टेरिटोरियल फाइट की आशंका तो हमेशा बनी रहती है लेकिन दो बाघिनों के बीच संघर्ष कम ही देखने को मिलता है। शुक्रवार की सुबह जब पर्यटक पन्ना नेशनल पार्क का भ्रमण कर रहे थे तब उन्होंने टूरिज्म जोन में दो बाघिनों को आपस में लड़ते हुए देखा तो कैमरों में कैद कर लिया। बाद में पर्यटकों ने इन वीडियो को वायरल कर दिया। वीडियो में दोनों बाघिनों को गुर्राते हुए एक दूसरे पर छपटते दिखाया गया है। हालांकि पर्यटकों की संख्या बढ़ने के साथ दोनों ही बाघिनों से संघर्ष का रास्ता छोड़ दिया और अपने-अपने टेरेटरी की ओर लौट गर्इं।


ये भी पढ़ें- मेहंदी छूटने से पहले ही उजड़ गया सुहाग, शादी के दो दिन बाद दूल्हे की मौत


जंगल की हुकूमत के लिए सगी 'बहनों' में 'जंग'
बताया गया कि पर्यटकों द्वारा जिन दो बाघिनों को क्षेत्र में अधिपत्य के लिए संघर्ष करते देखा गया वो आपस में सगी बहनें हैं। दोनों बाघिनें संस्थापक बाघिन टी-१ की संतानें हैं। बाघिन पी-141 , टी-1 के चौथे लिटर की पहली संतान है जिसकी वर्तमान में उम्र करीब 7 साल है। वहीं दूसरी बाघिन बाघिन पी-151, टी-1 के पांचवें लिटरी की पहली संतान है, जिसकी वर्तमान में उम्र करीब 5 साल है। दोनों ही बाघिनों के दो-दो लिटर हो चुके हैं। बाघिन पी-141 के दूसरे लिटर के 2 मेल शावक हैं। इसी तरह से बाघिन पी-151 के दूसरे लिटर में दो शावक एक मेल और दूसरा फीमेस है।

देखें वीडियो-