scriptबांग्लादेश से आया था परिवार, अब ऐसी चमकी किस्मत की मिला करीब 1 करोड़ का हीरा | Luck Change farmer found precious diamond which is estimated to be worth around Rs 1 crore | Patrika News
पन्ना

बांग्लादेश से आया था परिवार, अब ऐसी चमकी किस्मत की मिला करीब 1 करोड़ का हीरा

Luck Change: किसान को खेत में लगाई खदान में मिला चमचमाता हुआ बेशकीमती हीरा, करीब 1 करोड़ रूपए आंकी जा रही कीमत..।

पन्नाAug 06, 2024 / 09:07 pm

Shailendra Sharma

Luck Change farmer found precious diamond
Luck Change: मध्यप्रदेश की रत्नगर्भा धरती पन्ना में एक बार फिर एक किसान की किस्मत चमकी है। किसान को 16.10 कैरेट का जैम क्वालिटी का हीरा मिला है जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रूपए बताई जा रही है। किसान ने हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है जिसे आने वाले दिनों में नीलामी में रखा जाएगा । जिस किसान को ये हीरा मिला है उसका परिवार करीब 5 दशक पहले बांग्लादेश से भारत आए थे और पन्ना में आकर बस गए थे।

किसान की किस्मत का खुला ताला

पन्ना जिले के जरूआपुर गांव में रहने वाले किसान दिलीप मिस्त्री ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर खेत में हीरा की खदान लगाई हुई थी। जहां हीरों की बिनाई के दौरान 16.10 कैरेट जैम क्वालिटी का बड़ा हीरा मिला है। उक्त हीरे को जिला हीरा कार्यालय में जमा करा दिया गया है। हीरे की अनुमानित कीमत करीब एक करोड़ रुपए आंकी जा रही है। हीरे को बिक्री के लिए आगामी नीलामी में रखा जाएगा। हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया, दिलीप मिस्त्री और उसके साथियों प्रकाश माजूमदार, भरत माजूमदार और संतु यादव ने मिलकर ग्राम जरुआपुर की निजी जमीन में हीरा खनन के लिए उथली हीरा खदान का पट्टा लिया था। फरवरी माह में उन्हें खदान का पट्टा स्वीकृत किया गया था।

यह भी पढ़ें

400 रूपए रोज कमाने वाला मजदूर एक झटके में बन गया करोड़पति, जानें कैसे ?


पहले भी दिलीप पर मेहरबान रही है किस्मत

बताया गया है कि किसान दिलीप मिस्त्री व उसके साथी प्रकाश मजूमदार की किस्मत पहले भी कई बार चमक चुकी है। उन्हें कई बड़े हीरे मिल चुके हैं। जिन्हें उन्होंने हीरा कार्यालय में जमा कराया है। बताते हैं कि प्रकाश माजूमदार और दिलीप मिस्त्री को 6.65 कैरेट, 7.44 कैरेट, 14.29 कैरेट, 3.85 कैरेट, 16.90 कैरेट, 3.64 कैरेट, 6.29 कैरेट और 6.47 कैरेट के बड़े हीरे पहले भी मिल चुके हैं जिनकी जिनकी कीमत लाखों में रही है।

Hindi News/ Panna / बांग्लादेश से आया था परिवार, अब ऐसी चमकी किस्मत की मिला करीब 1 करोड़ का हीरा

ट्रेंडिंग वीडियो