शासन द्वारा गर्मी की छुट्टियों में भी सभी स्कूलों को मध्याह्न भोजन प्रदान करने के निर्देश दिए गए हैं। जिपं सीईओ चन्द्रशेखर शुक्ला ने बताया, गर्मी की छुट्टियों में प्रत्येक शाला में एक शिक्षक तैनात रहेगा।
विद्यार्थियों को स्व सहायता समूह द्वारा तैयार मध्याह्न भोजन का नियमित रूप से वितरण कराएं। वितरित किए जाने वाले मध्याह्न भोजन का सेंपल प्रतिदिन सील बंद डिब्बे में 24 घंटे सुरक्षित रखें। शिक्षक भोजन वितरण के पूर्व इसकी गुणवत्ता का परीक्षण करने के लिए विद्यार्थियों की माताओं को आमंत्रित करें। निर्धारित मीनू के अनुसार मध्याह्न भोजन का निर्माण कराएं। शुक्ला ने जनपद के सीईओ तथा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि शासन द्वारा सूखा प्रभावित क्षेत्र में गर्मी की छुट्टियों में भी मध्याह्न भोजन वितरण के निर्देश दिए हैं। इसके लिए समूहों को समय पर खाद्यान्न तथा भोजन तैयार करने की राशि उपलब्ध कराएं।