
CBSE Board Exam Alert: सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा को लेकर जारी हुआ मैसेज ,जानिए उस मैसेज में क्या लिखा हैं
पन्ना। बोर्ड परीक्षाओं का वार्षिक महाकुंभ शुरू होने को अब एक माह से भी कम समय बचा है। ऐसे में शिक्षा विभाग पूरी तरह तैयारियों में जुट गया है। भोपाल से लेकर जिले तक बैठकों और तैयारियों का दौर चल रहा है। जिले से इस साल हायर सेकंडरी और हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 28 हजार से भी अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। इसके लिए 48 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें एक केंद्र मनहर कन्या हायर सेकंडरी अति संवेदनशील रहेगा, जबकि पांच केंद्रों को संवेदनशील माना गया है।
हाई स्कूल कक्षा परीक्षा में 14 हजार 470 परीक्षार्थी होंगे शामिल
तीन साल में यह पहला अवसर है, जब छात्र-छात्राएं पूरी तरह से कोरोना संक्रमण से बाहर रहकर परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। इससे इस साल छात्र-छात्राएं ज्यादा उत्साहित नजर आ रहे हैं। जिला शिक्षा विभाग के अनुसार इस साल हाई स्कूल और हायर सेकंडरी की बोर्ड परीक्षा में जिले से 28 हजार 17 परीक्षार्थी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें हाई स्कूल कक्षा परीक्षा में 14 हजार 470 परीक्षार्थी होंगे। इनमें 14 हजार 411 नियमित और 329 स्वाध्यायी रहेंगे। इसी तरह से हायर सेकंडरी परीक्षा में 13 हजार 277 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 12 हजार 977 परीक्षार्थी नियमित और 300 परीक्षार्थी स्वाध्यायी होंगे। परीक्षाओं को देखते हुए छात्र और शिक्षा विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है।
परीक्षा के लिए बनाए 48 केंद्र
जिले में इस साल 48 परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड परीक्षा होगी। इसमें 45 केंद्रों में हाई स्कूल और हायर हायर सेकंडरी के नियमित परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जबकि दो केंद्रों में सिर्फ हाईस्कूल की परीक्षा होगी। एक केंद्र में हाई स्कूल और हायर सेकंडरी के स्वाध्यायी छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। बीते साल 49 परीक्षा केंद्र थे। इस साल लिस्यु आनंदहायर सेकंडरी स्कूल के परीक्षा केंद्र को निरस्त कर दिया गया है। गौरतलब है कि हाई स्कूल की परीक्षा इस साल एक मार्च से और जबकि हायर सेकंडरी की दो मार्च से शुरू होगी।
बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षा 13 से
माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने कक्षा 10, कक्षा 12 और समकक्ष सभी पाठ्यक्रमों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। नियमित विद्यार्थियों की प्रैक्टिकल परीक्षा उनके स्कूल में और प्राइवेट छात्रों की परीक्षा उनके परीक्षा केंद्र में होगी। माध्यमिक शिक्षा मंडल के आदेश के अनुसार हाईस्कूल, हायर सेकेंडरी, हायर सेकेंडरी व्यवसायिक पाठ्यक्रम, पूर्व प्राथमिक प्रशिक्षण पत्र उपाधि और शारीरिक प्रशिक्षण परीक्षा के नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं उनकी स्कूलों में, जबकि स्वाध्यायी छात्रों की परीक्षा केंद्र में ही 1 मार्च से 30 मार्च तक, नियमित छात्रों की प्रायोगिक परीक्षाएं अध्ययनरत संस्था में 13 से 26 फरवरी के बीच होंगी।
कुल परीक्षाथी
हाईस्कूल में -14770
नियमित -4411
स्वाध्यायी -239
हायर सेकंडरी में कुल परीक्षार्थी- 13277
नियमित- 12977
स्वाध्यायी -300
कुलपरीक्षा केंद्र -48
संवेदनशील -05
अति संवेदनशील -01
एक केंद्र अति संवेदनशील
स्वाध्यायी छात्रों के लिए मनहर कन्या हायर सेकंडरी स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। यह जिले का एकमात्र अति संवेदनशील केंद्र होगा। इसके अलावा पांच केंद्र संवेदनशील होंगे। इनमें हायर सेकंडरी बोरी, सिमरिया, सुनवानीकला, खेरा और मोहंद्रा हैं। इसके आलवा आपात स्थिति के लिए पांच रिजर्व केंद्र भी बनाए गए हैं। इनमें मनहर महिला समिति स्कूल पन्ना, एमडीआरएल पन्ना, सरस्वती हायर सेकंडरी पन्ना और सरस्वती हायर सेकंडरी अजयगढ़ को बनाया गया है।
रात-दिन परीक्षा की तैयारी में जुटे छात्र
परीक्षा में अच्छे नंबर लाने और मेरिट में स्थान बनाने के लिए छात्र-छात्राएं रात-दिन मेहनत कर रहे हैं। कुछ देर रात तक पढ़ाई कर रहे हैं तो कुछ आधी रात से जागकर। परीक्षा की इस घड़ी में अभिभावक भी उनके साथ हैं। परीक्षा नजदीक आने के साथ ही परीक्षार्थी कोर्स के रिवीजन में लग गए हैं। स्कूलों में शिक्षकों के साथ कोचिंग सेंटरों में भी रिवीजन कराया जा रहा है। कमजोर बच्चों पर अतिरिक्त ध्यान दिया जा रहा है, जिससे अधिक से अधिक बच्चे अच्छे अंकों के साथ पास हो सकें।
Published on:
05 Feb 2023 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
