mp news: पिकनिक मनाना तीन युवकों को पड़ा भारी, सतना और पन्ना के तीन लड़के बृहस्पति कुंड में बहे
mp news: मध्यप्रदेश के पन्ना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है यहां झमाझम बारिश से जिले के नदी नाले उफान पर हैं जिसमे सबसे ज्यादा ऐतिहासिक बृहस्पति कुंड जो इन दिनों अपने पूरे सबाब पर है जहां बड़ी संख्या में लोग हजारों फिट से गिरते पानी को निहारने आ रहे है और लापरवाही की वजह से हादसों का शिकार भी हो रहे है। रविवार दिनांक 29 जून को एक बार फिर यहां बड़ा हादसा हुआ है और तीन युवक बृहकुंड में गायब हो गए हैं जिनकी तलाश की जा रही है।
बताया जा रहा है कि ये तीनों लड़के अभिषेक ढीमर निवासी जिगदहा, कृष्णा शर्मा निवासी बरहूत नगर सतना और त्वरित चौधरी निवासी बरहुत नगर सतना अपने दोस्तों के साथ बृहस्पति कुंड में रविवार को झरना देखने आए थे। इसी दौरान वो कुंड में नहाने चले गए। उनके साथ आए दोस्तों ने बताया कि जब वे कुंड में नहा रहे थे, तभी अचानक से तीनों गायब हो गए और वापस नहीं लौटे। काफी तलाश के बाद जब तीनों युवक नजर नहीं आए तो उनके दोस्तों ने शोर मचाया जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही शाम करीब 5 बजे पुलिस ने लापता लड़कों की तलाश के लिए अभियान शुरू किया। गोताखोरों की मदद से कुंड में युवकों की तलाश की जा रही है। खबर लिखे जाने तक किसी भी लापता युवक का पता नहीं चल पाया है। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बचाव दल लगातार तलाशी में जुटा हुआ है।