7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खेत में सब्जी की जगह निकले चमचमाते हीरे, किसान की चमकी किस्मत

mp news: निजी खेत में किसान व उसके साथियों को मिले दो हीरे, करीब 25-26 लाख रूपए आंकी जा रही कीमत...।

2 min read
Google source verification
panna diamond

mp news: मध्यप्रदेश की हीरा नगरी पन्ना में कब किसकी किस्मत चमक जाए ये कहा नहीं जा सकता है और अब तो पन्ना में खेतों में भी सब्जी और भाजी की जगह हीरे निकलने लगे हैं। पन्ना जिले के रमखिरिया में निजी खेत में हीरा खदान लगाने वाले किसान व उसके चार साथियों को एक नहीं बल्कि दो हीरे मिले हैं। किसान व उसके साथी हीरे मिलने से काफी खुश हैं और उन्होंने दोनों हीरों को हीरा कार्यालय में जमा करा दिया है। जहां आगामी नीलामी में इन्हें नीलामी के लिए रखा जाएगा।

खेत में मिले लाखों के हीरे

रमखिरिया के किसान रामनरेश दुबे ने बताया कि उसने अपने निजी खेत में साथियों ओमप्रकाश पांडे, महेंद्र तिवारी, भागवत दीन मिश्रा और अनिल मिश्रा के साथ मिलकर खदान साल 2024 की शुरुआत में ली थी। जहां अब उन्हें दो हीरे मिले हैं जिन्हें हीरा कार्यालय में जमा करा दिया गया है। बड़ा हीरा 8.30 कैरेट का और छोटा हीरा 94 सेंट का बताया जा रहा है, बड़े हीरे की कीमत लगभग 25 लाख से अधिक आंकी जा रही है वहीं छोटे हीरे की कीमत भी लगभग 50 हजार के आसपास आंकी गई है।


यह भी पढ़ें- 84 दिन में बन गया 1 करोड़ 97 लाख रूपए का मालिक, 8 साल की मेहनत का अब मिला फल

किसान की बदली किस्मत

किसान रामनरेश दुबे ने बताया कि हीरे मिलने से वो और उसके सभी पार्टनर बेहद खुश हैं। हीरों की नीलामी के बाद जो पैसे मिलेंगे उससे वो अपने परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार पाएंगे। हीरा पारखी अनुपम सिंह ने हीरों की परख व कागजी खानापूर्ति के बाद कार्यालय में जमा कर दिए हैं इस मामले में खनिज निरीक्षक नूतन जैन ने बताया कि यह हीरे आगामी नीलामी में रखे जाएंगे जिससे प्राप्त होने वाली राशि से टैक्स एवं टीडीएस काटकर शेष रकम हीरा धारक के खाते में डाल दी जाएगी।


यह भी पढ़ें- 20 साल बाद खुला किस्मत का ताला, एक ही झटके में बना करोड़पति