28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में रात 2 बजे मदरसे को जेसीबी के पंजों से तोड़ा..

mp news: सरकारी जमीन पर बने मदरसे को किया ध्वस्त, मुस्लिम समाज के लोगों ने दर्ज कराई थी शिकायत..।

less than 1 minute read
Google source verification
panna madrasa

mp news: मध्यप्रदेश के पन्ना शहर के बायपास बीडी कॉलोनी में शासकीय भूमि पर बने अवैध मदरसा की बिल्डिंग को शनिवार-रविवार की रात 2 बजे जेसीबी के पंजों से जमींदोज कर दिया गया। सरकारी जमीन पर बने मदरसे से अवैध गतिविधियां संचालित होने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। मामला सांसद वीडी शर्मा तक पहुंचा तो उन्होंने कार्रवाई के निर्देश दिए। सांसद के निर्देश के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ और देर रात कार्रवाई कर मदरसे की बिल्डिंग को कार्रवाई कर पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया ।

रात 2 बजे तोड़ा मदरसा

जिला प्रशासन के अधिकारियों की टीम पुलिस बल के साथ रात 11 बजे शहर के बायपास बीडी कॉलोनी पहुंची तो लोग दहशत में आ गए। लोग घरों से निकलकर बाहर की ओर आए तभी टीम सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर बनाए गए मदरसे की ओर पहुंची तब रहवासियों को माजरा समझ में आया। रात 11 बजे से सरकारी जमीन पर बनाई गई बिल्डिंग को गिराने का काम शुरु किया गया। रात 1:30 बजे तक जेसीबी के पंजे अवैध अतिक्रमण को ढहाते रहे। बिल्डिंग को जमींदोज करने के बाद अधिकारियों की टीम रात 2 बजे वापस लौटी।


यह भी पढ़ें- एमपी में राजपरिवार की दुकानों पर चली जेसीबी, सीधा हुआ मंदिर का रास्ता


मुस्लिम समाज के लोगों ने की थी शिकायत

जिला प्रशासन की टीम 11 अप्रेल को भी अवैध कब्जा हटाने पहुंची थी। तब कुछ हिस्सा गिराया गया था। लेकिन अब्दुल रऊफ कादरी द्वारा खुद ही हटाने की मोहलत मांगी गई। तय समय में अवैध अतिक्रमण नहीं हटाने पर प्रशासन द्वारा देर रात कार्रवाई कर बिल्डिंग को ध्वस्त कर दिया गया। इस मदरसे के खिलाफ मुस्लिम समाज के लोगों ने ही शिकायत दर्ज कराई थी और यहां पर संदिग्ध गतिविधियां होने की बात कही थी।


यह भी पढ़ें- रिंग रोड का सर्वे पूरा, जल्द मिलेगा मुआवजा