
MP News: मध्यप्रदेश के पन्ना जिले से बड़ी घटना सामने आई है। जहां तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें दो सगी बहन और ममेरे भाई की मौत हो गई। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। यहां पर डॉक्टरों ने इलाज के दौरान तीनों को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, चिमट गांव निवासी करण, अपनी दोनों बहनें अनारकली और अंजलि के साथ बड़ी देवन मंदिर दर्शन के लिए गए थे। छतरपुर से पन्ना की तरफ आ रही बस ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि तीन सड़क से दूर जाकर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए।
कोतवाली टीआई रोहित मिश्रा ने बताया कि अंजलि और अनारकली सगी बहनें थी। करण उनके मामा का बेटा था। जो कि पांच भाइयों में से तीसरे नंबर पर था। पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद ड्राइवर भाग निकला। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। इधर, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Published on:
30 Sept 2025 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
