
#CoronaWarriors : गुल्लक से कहते हैं गुडलक, मासूम बच्चों ने पीएम रिलीफ फंड में दान किये चॉकलेट और खिलौनों के पैसे
पन्ना/ एक तरफ जहां मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस बहुत तेजी से अपने पैर जमाने में लगा हुआ है, वहीं देश-प्रदेश के कर्मवीर इसे पस्त करने की हर संभव कोशिश में जी जान से जुटे हुए हैं। इस समय देशभर में पुलिस और चिकित्सकों की भूमिका तो सराहनीय है ही, साथ ही कई लोग ऐसे भी हैं जो इस वैश्विक महामारी के बीच मानवता की मिसाल पैश कर रहे हैं। इन कर्मवीरों में सिर्फ बड़े ही नहीं बल्कि मासूम बच्चे भी अपने स्तर पर कोरोना से जंग लड़ने का प्रयास कर रहे हैं। हालही में हमने नीमच के उन दो बच्चों के बारे में सुना था, जिन्होंने अपनी गुल्लक फोड़कर उसके पैसे गरीबों के भोजन के लिए दान किये थे, जिनके उस योगदान की तारीफ करने से प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह भी खुद को नहीं रोक पाए थे। अब ऐसे ही दो और मासूम बच्चों ने अपनी गुल्लक फोड़कर उसके सभी रुपये कोरोना महीमारी से लड़ने के लिए कोरोना रिलीफ फंड में जमा किये हैं।
4 साल की उम्र में पेश की देश सेवा की मिसाल
महज चार साल की उम्र जिसमें अकसर बच्चों को अपनी मनपसंद चॉकलेट खाने और खिलौने खरीदने का शोख होता है। कुछ यही शोख पन्ना में रहने वाले मोहम्मद अल्फेज कबीर को भी है। इसी लिए वो अपने परिवार से मिलने वाली रोजाना की पॉकेट मनी को अपनी गुल्लक में डाल देते हैं। आप उस बच्चे की उम्र का अंदाजा सिर्फ इस बात से ही लगा सकते हैं, कि वो अपनी गुल्लक को ही गुडलक बोलता है। अल्फेज के मुताबिक, जब उसे उसके मम्मी-पापा इतने दिनों से कहीं घुमाने नहीं ले गए, तो उसने अपने माता-पिता से बाहर घूमने की जिद की, तब उसके पिता ने उसे बताया कि, बाहर एक कोरोना नाम का राक्षस घूम रहा है। जो सबको पकड़कर बीमार कर देता है। घर से बाहर निकलने पर वो आपको और आपके मम्मी-पापा को भी बीमार कर देगा।
'पीएम और सीएम कोरोना से लड़ रहे हैं, मैं भी उनके साथ हूं'
अल्फेज ने बताया कि उसके पापा कहते हैं कि, हमारे देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री घर के बाहर उससे लड़ रहे हैं, तभी हम आम लोगों को अपने अपने घरों में रहने की सलाह दी गई है। हां उन्होंने हमसे अपील की है कि, जो लोग हमें किसी तरह की सहायता देना चाहें, वो दे सकते हैं, ताकि हम और ताकत से कोरोना राक्षस का मुकाबला कर सकें। मिडिल क्लास फैमली के अल्फेज ने बताया कि, अब मेरे पापा तो काम पर जा नहीं रहे, इसलिए उनके पास इतने पैसे नहीं कि, वो मदद कर सकें। पर मेरे पास एक गुडलक है, जिसमें खूब सारे पैसे हैं। उस गुडलक मेने जो पैसे जोड़े हैं उससे में खूब सारे खिलौने और चॉकलेट खरीदने वाला था। लेकिन इस समय मेरे खिलौनों और चॉकलेट से ज्यादा जरूरी कोरोना राक्षस को भगाना है। इसलिए मैं अपनी गुडलक के पूरे रुपये पीएम और सीएम कोरोना राहत कोष में देना चाहता हूं।
ताकि, गरीब और जरूरतमंदों की हो सके मदद
मासूम बच्चे की इस अपील के बाद पन्ना तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी लॉकडाउन की वजह से खुद अल्फेज के घर पहुंची और उनके द्वारा किये गए योगदान और देशप्रेम की सराहना करते हुए उसे राहत कोष में जमा करने के लिए लिया। साथ ही, उन्होंने मानव सेवा और देश प्रेम का संस्कार देने वाले बच्चों के माता पिता की भी सराहना की। कबीर की गुल्लक फोड़ने पर उसमें से 4344 रूपए निकले, जिसे कोरोना रिलीफ फंड में जमा किया गया है। फिलहाल, नर्सरी में पढ़ने वाले इस बच्चे की देश सेवा के प्रति योगदान की सोशल मीडिया समेत प्रदेशभर में तारीफ की जा रही है।
Published on:
12 Apr 2020 06:43 pm
बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
