31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झाड़ियों में छिपा बैठा था TIGER, शिकार के लिए लगाई हवा में लंबी छलांग, देखें वीडियो

RARE VIDEO : हवा में टाइगर ने लगाई लंबी छलांग फिर भी बच गया शिकार..

2 min read
Google source verification
panna.jpg

पन्ना. टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश इन दिनों टाइगर सफारी के लिए टूरिस्टों की पहली पसंद है और इसकी वजह है प्रदेश के टाइगर रिजर्व्स में आसानी से पर्यटकों का दीदार होना। जिसे देखकर पर्यटक रोमांचित होते हैं। ऐसा ही एक रोमांचक वीडियो पन्ना टाइगर रिजर्व से सामने आया है जहां टाइगर का शिकार करते वीडियो सामने आया है और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

झाड़ियों में छिपा बैठा बाघ, पलक झपकते शिकार पर झपटा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो पन्ना टाइगर रिजर्व का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक टाइगर झाड़ियों में छिपा बैठा दिख रहा है जो अपने शिकार पर टकटकी लगाए बैठा था। पलक झपकते ही झाड़ियों में बैठा बाघ अपने शिकार मोर पर झपटता है लेकिन इस बार मोर की किस्मत अच्छी थी जो बाघ का शिकार होते होते बच जाता है। बाघ मोर को पकड़ने के लिए हवा में ऊंची छलांग भी लगाता है लेकिन फिर भी मोर उसकी पकड़ में नहीं आता है। ये सारा वाक्या टाइगर रिजर्व में सफारी करने आए पर्यटकों ने अपने कैमरों में कैद हुआ है जो तेजी से वायरल हो रहा है।

देखें वीडियो-

जब बाघिन से हुआ तेंदुए का सामना
इससे पहले बीते दिनों पन्ना टाइगर रिजर्व का एक और वीडियो सामने आया था। ये वीडियो पन्ना टाइगर रिजर्व की मंडला रेंज की छोआई घाटी एरिया का था जहां एक एक बाघिन जंगल में पेड़ के नीचे बैठी नजर आ रही थी। बाघिन जिस जगह पर बैठी हुई थी वहीं पर एक पेड़ पर तेंदुआ चढ़ा हुआ था। जो बाघिन से अपनी जान बचाने के लिए पेड़ पर चढ़ा था। लेकिन बाघिन ने इसके बाद भी उसका पीछा नहीं छोड़ा और वो करीब आधे घंटे तक पेड़ के नीचे ही बैठी रही और फिर आखिर में जब तेंदुए ने पेड़ से कूदकर भागने की कोशिश की तो उसे घेर लिया था। इस खबर को पूरा पढ़ें- RARE VIDEO: बाघिन से जान बचाने पेड़ पर चढ़ा तेंदुआ, आधे घंटे तक चली आंखमिचौली

देखें वीडियो-

Story Loader