
जेठ के महीने में लगी सावन की झड़ी
पन्ना. जेठ का महीना भीषण गर्मी वाला माना जाता है। आमतौर पर हर साल इन दिनों औषत तापमान ४५ से ४७ डिग्री सेल्सियस के बीच होता है। इस साल जेठ के भीषण गर्मी वाले माह में सावन जैसी बारिश की झड़ी लगी हुई है। जिले में कुछ स्थानों पर रात से ही बारिश शुरू हो गई थी, जबकि जिला मुख्यालय में सुबह ६ बजे बूंदाबांदी के साथ शुरु हुआ बारिश का सलिसिला देर रात तक भी जारी है।
बारिश के कारण जहां एक ओर लोगों को गर्मी के दौर से राहत मिली वहीं किसानों को मानसून पूर्व बारिश होने से खेती जल्दी करने का अवसर भी दिखाई देने लगा। हालांकि इससे खेतों में भड़ारित हजारों क्विंटल प्याज भींग गई। इससे इसके खराब होने की आशंका है वहीं दूसरी ओर समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी केंद्रों में अभी तक परिवहन नहीं हो सका गेहूं भी बारिश के कारण भींग गया।
गौरतलब है कि गुजरात में आये चक्रवाती तूफान का असर जिले में भी देखने को मिला। चक्रवाती तूफान के प्रभाव से जिले में बीती रात से बारिश का दौर शुरू हुआ तो देर शाम तक जारी है। बारिश के कारण जेठ की दोपहरी में भी सावन जैसी बारिश की झड़ी लगी हुई है। लगतार कई घंटों तक हुई बारिश के असर से मौसम में भी साफ तौर पर देखने को मिला। बारिश के बाद मौसम में नमी बढऩे से ठंडक आ गई और मौसम बारिश जैसा ही लगने लगा।
सलेहा-देवेंद्रनगर क्षेत्र में भींगी हजारों क्विंटल प्याज
सलेहा. जिले के सलेहा, ककरहटी, अजयगढ़ और देवेंद्रनगर क्षेत्र में सबसे ज्यादा प्याज उत्पादन होता है। उद्यानिकी विभाग के अनुसार इस साल जिले में करीब दो हजार हेक्टेयर में प्याज लगाई गई थी। इसमें करीब ६ लाख क्विंटल प्याज के उत्पादन का अनुमान है। करीब एक सप्ताह पूर्व हुई बारिश में भींगने के बाद बड़ी मात्रा में प्याज खराब होने लगी थी।
इसके बाद मंगलवार की सुबह से फिर बारिश का सिलसिला शुरू होने के बाद एकबार फिर खेतों में पड़ी हजारों क्विंटल प्याज बारिश में भींग गई। इससे इसके खराब होने की आशंका बढ़ गई है। इस साल सरकार समर्थन मूल्य पर प्याज की खरीदारी नहीं कर रही है। लॉक डाउन के कारण बाहर के व्यापारी भी खरीदारी करने के लिए नहीं आ पा रहे हैं। इिससे किसानों ने खेतों में ही बड़ी मात्रा में प्याज का भंडारण कर रखा है। अब बारिश में भींगने के बाद आगामी 2-4 दिनों में इसके खराब होने की आशंका बढ़ गई है।
Published on:
04 Jun 2020 09:33 pm
बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
