
,,,,
पन्ना. टाइगर स्टेट मध्यप्रदेश के टाइगर रिजर्व में बाघों का कुनबा लगातार बढ़ने से अच्छी साइटिंग हो रही हैं। टाइगर रिजर्व में घूमने आने वाले पर्यटकों को आसानी से टाइगर का दीदार हो रहा है और पर्यटक बाघ व उसके मूवमेंट को अपने कैमरों में भी कैद कर रहे हैं। पन्ना टाइगर रिजर्व में तो खासकर बीते कुछ दिनों से टाइगर मूवमेंट की ऐसी तस्वीरें पर्यटकों ने अपने कैमरों में कैद की हैं जो काफी दुर्लभ कही जा सकती हैं।
कैमरे में कैद चीतल का शिकार करती बाघिन
पन्ना टाइगर रिजर्व में बाघिन पी-265 के पर्यटकों के सामने ही एक चीतल को शिकार बना डाला। बाघिन ने पहले तो चीतल पर झपट्टा मारा और फिर उसकी गर्दन मरोड़ी और फिर शिकार की गर्दन को अपने मजबूत जबड़े में दबाकर उसे अपने साथ ले गई। ये सारा वाक्या पन्ना टाइगर रिजर्व में सफारी कर रहे पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद किया है और बाद में इन्हें सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। जंगल में चीतल का शिकार करती बाघिन की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
बाघ कन्हैया का भैंस का शिकार करने का फोटो भी हुआ था वायरल
बता दें कि इन दिनों टाइगर रिजर्व में शावकों सहित 80 से भी अधिक बाघ हैं। बाघों की संख्या बढ़ने के साथ ही पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। पर्यटकों को बाघ कहीं तेंदुओं से भिड़ते दिख रहे हैं तो कहीं उन्हीं के सामने वन्यप्राणियों का शिकार कर रहे हैं। बीते दिनों बाघ कन्हैया का पर्यटकों के सामने एक भैंस का शिकार करने के बाद विजयी मुद्रा में भैंसे के ऊपर पैर रखकर पर्यटकों को पोज देने का फोटो वायरल हुआ था।
देखें वीडियो- कैमरे में कैद बाघों के प्यार भरे पल
Published on:
16 Mar 2023 10:20 pm
बड़ी खबरें
View Allपन्ना
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
