7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Love Jihad का शिकार बनी इंदौर की लड़की, बिहार के शाहबाज के प्यार में हुई थी पागल

Bihar Crime News : Facebook पर 5 साल पहले दोस्ती हुई और देखते-देखते प्यार हो गया। फिर घर द्वार छोड़कर बेगुसराय चली आई।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Ashish Deep

Jul 07, 2025

Love Jihad

Bihar Crime news : Indore की लड़की ने घर वापसी के लिए लगाई पुलिस से गुहार। Patrika

Bihar Crime News : बिहार के बेगुसराय से कथित तौर पर लव जिहाद का मामला सामने आया है। इंदौर की आरती को Facebook पर बेगुसराय के मो. शाहबाज से इस कदर मोहब्बत हुई कि वह बिना कुछ सोचे-समझे बिहार चली आई और धर्म परिवर्तन कर परवीन बन गई। अब उसने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है कि उसे वापस उसके घर भिजवा दिया जाए। आरती ने 5 साल पहले शाहबाज से शादी की थी।

बीफ खाने के लिए दबाव बनाया

आरती ने बेगुसराय पुलिस को दी दरख्वास्त में आरोप लगाया है कि शाहबाज ने उस पर बीफ खाने के लिए दबाव बनाया और उसका धर्म बदल दिया। यही नहीं शाहबाज ने उसके फोन में सेव देवी-देवताओं की तस्वीर भी डिलीट करा दी और उसका यौन उत्पीड़न किया। उसने दावा किया कि वह शाहबाज से फेसबुक पर मिली थी और कई साल की दोस्ती के बाद बिहार आ गई थी।

शाहबाज ने बताया था कि वह सुनार है

आरती के मुताबिक शाहबाज ने फेसबुक पर बताया था कि वह सुनार है। उसकी सोने-चांदी के आभूषणों की दुकान है। लेकिन असलीयत में वह एक दुकान पर काम करता है। जब वह बिहार आ गई थी तो उसके बाद शाहबाज उसके साथ बुरा बर्ताव करने लगा और साथ रखने से भी मना करने लगा।

एसपी और महिला पुलिस थाने से संपर्क

आरती ने इस मामले में एसपी और महिला पुलिस थाने से भी संपर्क किया है। हालांकि उसने अब तक शाहबाज के खिलाफ FIR नहीं लिखवाई है। उसने पुलिस से उसे वापस भिजवाने की व्यवस्था करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने उसका मेडिकल कराया है। आरती ने बताया कि उसका उसके घरवालों से शादी के बाद से कोई संपर्क नहीं हुआ है। परिवारवाले उसे मृत मान चुके हैं।

आरती पहले से शादीशुदा है व उसके 3 बच्चे

उधर, शाहबाज ने सभी आरोपों को झूठा बताया है और दावा किया कि आरती पहले से शादीशुदा है व उसके 3 बच्चे हैं। उसके बाद उसने ऑपरेशन करा लिया ताकि और बच्चे न हों। उसके दूसरे मर्दों के साथ भी संबंध हैं और 5 साल में घर से 3 बार भाग चुकी है। शाहबाज ने कहा कि वह अनपढ़ है। वह बीफ की स्पेलिंग तक नहीं पढ़ सकती। उसका बीफ खिलाने का आरोप गलत है। शाहबाज ने कहा कि वह आरती से अलग होना चाहता है।

पुलिस वापस इंदौर भेजने की तैयारी में

सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने कहा कि आरती पुलिस के पास आई थी लेकिन उसने शिकायत दर्ज नहीं कराई है। उसने महिला पुलिस थाने में लिखित दरख्वास्त दी है कि उसे वापस इंदौर भेज दिया जाए। उसे फिलहाल महिला संरक्षण केंद्र भेज दिया गया है। इंदौर भेजने की कार्रवाई शुरू हो गई है।