
आशुतोष अमन की शानदार गेंदबाजी
पटना । बिहार ने क्रिकेट की दुनिया में जोरदार वापसी की है। शिलांग में मेघालय के खिलाफ चार दिवसीय रणजी मैच को बिहार की टीम ने डेढ़ दिन में ही जीत लिया। एक पारी और 71 रनों की यह जीत बिहार की नई क्रिकेट टीम की मजबूती को दर्शा रही है। फिर एक बार बिहार क्रिकेट के स्टार साबित हुए हैं ऑल राउंडर आशुतोष अमन। आशुतोष ने पहली पारी में 8 विकेट और दूसरी पारी में 6 विकेट चटकाए और साथ ही 35 रन बनाकर नाबाद भी रहे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच ठहराया गया।
आशुतोष इस मैच के हीरो साबित हुए
आशुतोष अमन की घातक गेंदबाजी ने मेघालय के बल्लेबाजों को टिकने-जमने का मौका नहीं दिया। उन्होंने अकेले ही मेघालय को परेशान कर दिया। पहली पारी में मेघालय की ओर से केवल एक खिलाड़ी आर. आर. बिसवा अधिकतम 56 रन बना पाए, तो दूसरी पारी में मेघालय की टीम की ओर से केवल एक खिलाड़ी 10 रनों का आंकड़ा छू पाया। मेघालय की टीम पहली पारी में 125 रन और दूसरी पारी में महज 46 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। इस मैच में बिहार के गेंदबाज एस.एस. कादरी ने 5 विकेट लिए हैं।
Read More : अकेले इंद्रजीत की बल्लेबाजी से जीत गया बिहार
बाबुल कुमार भी बल्ले से चमके
बिहार के युवा कप्तान बाबुल कुमार की कप्तानी बिहार टीम के लिए भाग्यशाली साबित हो रही है। मैच में बाबुल 43 रनों के साथ बिहार के सबसे बड़े स्कोरर रहे। आशुतोष अमन ने भी अच्छी बल् लेबाजी की और 35 रन बनाकर नाबाद रहे। पिछले मैच के हीरो और दोहरा शतक जमाने वाले इंद्रजीत कुमार इस मैच में शून्य पर ही आउट हो गए। बिहार की टीम को बल्लेबाजी में अभी और काम करना पड़ेगा।
Read More : पटना के मैदान पर फिर जिंदा हुआ क्रिकेट
आशुतोष अमन की शानदार गेंदबाजी
आशुतोष अमन की गेंदबाजी की बदौलत ही बिहार में पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में करीब 20 साल बाद हुए रणजी मैच में बिहार ने सिक्किम की टीम को हराया था। उस मैच में भी आशुतोष अमन प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। उन्होंने मैच में 10 विकेट लिए थे और उनके बल्ले से 106 रन निकले थे। 32 वर्षीय आशुतोष बिहार के लिए बहुत उपयोगी खिलाड़ी साबित हुए हैं। मेघालय के विरुद्ध मैच में पहली पारी में उनकी इकोनॉमी 2.23 और दूसरी पारी में 1.30 रही है। वे अब तक 5 रणजी मैचों में 39 विकेट ले चुके हैं।
अब बिहार का अगला मैच 22 दिसंबर को पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में नगालैंड के खिलाफ शुरू होगा।
Published on:
15 Dec 2018 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
