9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Vidhansabha Monsoon Session: तेजस्वी यादव ने सदन में सीएम नीतीश से SIR पर कर दी ये मांग, जानें क्या कहा?

Bihar Vidhansabha Assembly Monsoon Session बिहार विधानसभा मे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार एक बड़ी मांग करते हुए कहा कि एसआईआर में आधार-पैन क्यों नहीं है? चुनाव आयोग की ओर से वे दस्तावेज मांगे जा रहे हैं जो गरीबों के पास नहीं हैं।

2 min read
Google source verification
tejashwi yadav

तेजस्वी यादव। फोटो- सोशल साइट बिहार विधानसभा

Bihar Vidhansabha Monsoon Session बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के चौथे दिन कार्यवाही शुरू होते ही तेजस्वी यादव ने स्पीकर नंद किशोर से फिर से एसआईआर पर चर्चा की मांग किया। उन्होंने कहा कि चर्चा कल अधूरी रह गई थी। तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि सदन में कल जो कुछ हुआ वह ठीक नहीं हुआ। हम लोगों से कोई गलती हुई है तो माफी चाहते हैं। इसके बाद तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार से मांग किया कि वे एसआईआर पर अपनी चुप्पी तोड़ें और सदन में आश्वासन दें कि किसी बिहारी का नाम मतदाता सूची से नहीं कटेगा। संसद में (बुधवार) जेडीयू सांसद गिरिधारी यादव ने एसआईआर का विरोध किया था। चंद्र बाबू नायडू की पार्टी भी इसका विरोध कर रही है।

एसआईआर में आधार-पैन क्यों नहीं है?

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सदन में कहा कि एसआईआर में आधार-पैन क्यों नहीं है? उन्होंन आगे कहा कि चुनाव आयोग से वे दस्तावेज लिए जा रहे हैं जो गरीबों के पास नहीं हैं। बिहार के बाहर करोड़ों प्रवासी मजदूर हैं। उनको फॉर्म भरने में परेशानी हो रही। ऑनलाइन वे अपना फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह सब मतदाता सूची से गरीबों के नाम काटकर उनसे वोटिंग अधिकार से छीनने की कोशिश है। तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि चुनाव आयोग ने कहीं भी घुसपैठिए वेरिफिकेशन नहीं किए हैं। लेकिन, बीजेपी और एनडीए के नेता कैसे कह रहे कि घुसपैठिए मिले हैं?

काला कुर्ता पहनकर विपक्ष ने किया प्रदर्शन

इससे पहले महागठबंधन के विधायकों ने काला कुर्ता पहनकर एसआईआर का विरोध में प्रदर्शन किया। हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर ये विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इसके साथ ही वे बिहार और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। इनका कहना था कि एसआईआर को वापस लिया जाए। वोटबंदी नहीं चलेगी जैसे नारों के साथ एसआईआर के खिलाफ विधानसभा से प्रस्ताव पारित करने की मांग कर रहे थे।