
CAA के विरोध में बिहार रहा बंद, बेड़ियों में जकड़े पप्पू यादव ने मांगी आजादी
(पटना): संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में गुरुवार को वामदलों के बिहार बंद के दौरान आरजेडी ने दूरी बनाए रखी पर महागठबंधन के दूसरे दलों और पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी ने जमकर साथ दिया। बंद का सूबे में कहीं कम तो कहीं पूरा असर देखा गया। बंद के दौरान कई जगहों पर ट्रेन परिचालन भी बाधित की गई।
बंद के दौरान पप्पू यादव की जन अधिकार पार्टी के युवकों ने जमकर उत्पात मचाया। राजधानी में डाकबंगला चौराहे पर पप्पू यादव बेडिय़ों में जकड़े हुए आजादी की मांग करते सडक़ों पर उतरे। जाप कार्यकर्ताओं ने आरा में दुकानों पर पथराव किया। शेखपुरा में हाईवे जाम करते हुए 50 बंद समर्थक गिरफ्तार किए गए। जहानाबाद में सुबह से ही बंद का व्यापक असर देखा गया। समस्तीपुर में वामदलों के कार्यकर्ता चौक टावर पर प्रदर्शन करते सडक़ जाम करते रहे।
सहरसा, कटिहार, गया,मुजफ्फरपुर, छपरा,सासाराम, कैमूर,बक्सर समेत अधिकांश शहरों में वामदलों के कार्यकर्ता नारेबाजी करते और विरोध जताते देखे गए। इस बीच सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कौन किसे भडक़ाता है, मैं इस पर ध्यान नहीं देता पर इतना तय है कि मेरे रहते अल्पसंख्यकों का अहित नहीं हो सकता।
Published on:
19 Dec 2019 06:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
पटना
बिहार न्यूज़
ट्रेंडिंग
