पटना। बिहार में शराब बंदी के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि मैं पिछले तीन दिनों में कई जिलों में गया। महिलाएं और बच्चे ही नहीं पुरुष भी शराबबंदी से खुश हैं। सुखद आश्चर्य है कि पीने वाले भी खुश हैं। गांवों में शांति है। मारपीट, हुड़दंग गायब है।
मुख्यमंत्री शनिवार को पटना के एक होटल में आयोजित ‘बिहार: उम्मीदों की उड़ान’ विषय पर आयोजित कॉन्क्लेव के उद्घाटन सत्र में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि शराबबंदी से राज्य में अपराध की घटनाओं में कमी आई है। शराब के नशे में लोग अपराध भी करते हैं। जघन्य अपराध तो बिना शराब पीए कोई कर ही नहीं सकता है।
यह कहना कि शराबबंदी से होटल व्यवसाय मार खाएगा, तथ्यहीन है। बिहार में आने वाले पर्यटक आते रहेंगे। यहां आने वालों की भावना कुछ और होती है। जो व्यापारी विबरेज कॉरपोरेशन से शराब खरीद चुके हैं, उनसे शराब वापस लेकर पूरा पैसा सरकार वापस करेगी। लाइसेंस का भी पैसा वापस हो जाएगा।