26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तेज प्रताप यादव को फोन पर कौन दे रहा धमकी? सम्राट चौधरी से की सुरक्षा की मांग

Bihar Politics: तेज प्रताप यादव ने दावा किया कि उन्हें जन शक्ति जनता दल के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष रेनू यादव से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने सचिवालय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने के बाद उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को एक पत्र लिखकर सुरक्षा बढ़ाने और निष्पक्ष जांच की मांग की।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Anand Shekhar

Dec 26, 2025

Tej Pratap Yadav

तेज प्रताप यादव Photo-IANS)

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में एक बार फिर हलचल तेज हो गई है। जनशक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपनी जान को खतरा बताते हुए राज्य सरकार से सुरक्षा की मांग की है। तेज प्रताप यादव ने बिहार के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री सम्राट चौधरी को पत्र के माध्यम से बताया है कि उन्हें लगातार धमकी भरे फोन कॉल आ रहे हैं।

अपनी ही पार्टी के पूर्व नेता पर आरोप

इस पूरे मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि तेज प्रताप यादव ने धमकी देने का आरोप अपनी ही पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता संतोष रेनू यादव पर लगाया है। तेज प्रताप का दावा है कि संतोष रेनू यादव की ओर से उन्हें बार-बार धमकी भरे कॉल और मैसेज किए जा रहे हैं। उन्होंने इसे न सिर्फ व्यक्तिगत सुरक्षा का मामला बताया, बल्कि मानसिक उत्पीड़न का भी गंभीर आरोप लगाया है।

तेज प्रताप यादव ने सुरक्षा को लेकर चिंता जताई

अपने पत्र में तेज प्रताप यादव ने साफ तौर पर कहा है कि उन्हें लगातार फोन कॉल और मैसेज के जरिए धमकियां मिल रही हैं। उन्होंने कहा कि एक चुने हुए प्रतिनिधि के तौर पर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। तेज प्रताप ने गृह मंत्री से इस मामले को गंभीरता से लेने और तुरंत कार्रवाई करने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी मौजूदा सुरक्षा व्यवस्था नाकाफी है और इसे तुरंत मजबूत करने की जरूरत है।

सचिवालय पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज

मामले की गंभीरता को देखते हुए तेज प्रताप यादव ने पटना के सचिवालय पुलिस स्टेशन में औपचारिक लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है। शिकायत में उन्होंने उन धमकियों, मानसिक उत्पीड़न और सुरक्षा जोखिमों का विस्तार से जिक्र किया है जिनका उन्हें सामना करना पड़ रहा है। पुलिस ने आवेदन स्वीकार कर लिया है और शुरुआती जांच शुरू कर दी है। पुलिस कॉल डिटेल्स और मैसेज से जुड़े तकनीकी सबूतों की भी जांच कर रही है।

पार्टी से निष्काषित किए जा चुके हैं संतोष

अपने पत्र और शिकायत में तेज प्रताप यादव ने यह भी आरोप लगाया कि संतोष यादव लगातार पार्टी अनुशासन का उल्लंघन कर रहे थे और उनकी व्यक्तिगत और राजनीतिक छवि को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे। इन आरोपों को गंभीर मानते हुए जनशक्ति जनता दल ने संतोष यादव को पार्टी से निकाल दिया था। पार्टी नेतृत्व ने कहा कि संगठन में अनुशासन सर्वोपरि है और किसी भी तरह की धमकी या अनुचित व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

तेज प्रताप ने की सख्त कार्रवाई की मांग

तेज प्रताप यादव ने कहा कि लोकतंत्र में चुने हुए प्रतिनिधियों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं हो सकता। उन्होंने राज्य सरकार से इस मामले की निष्पक्ष जांच कराने और अगर आरोप सही पाए जाते हैं तो दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की अपील की है।

पार्टी के विस्तार में जुटे हैं तेज प्रताप

गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव फिलहाल अपनी पार्टी का राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार करने में लगे हुए हैं। उन्होंने हाल ही में घोषणा की थी कि जन शक्ति जनता दल आने वाले विधानसभा चुनावों में पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश में उम्मीदवार उतारेगा। ऐसे समय में, उनकी सुरक्षा को लेकर उठाए गए सवालों ने राजनीतिक गलियारों में एक नई बहस छेड़ दी है।