29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Shravani Mela 2025: श्रावणी मेला से पहले सरकार कर लेगी ये काम, कांवरिया पथ पर भक्तों को नहीं होगी कोई परेशानी

श्रावणी मेला को लेकर पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन शनिवार को सुल्तानगंज पहुंचे। मंत्री कांवरिया पथ पर अपनी टीम के पहुंचकर यात्रा कर रहे भक्तों से फीडबैक लिया और उसे तुरंत पूरा करने का भी निर्देश दिया।

2 min read
Google source verification
Nitin Naveen

नितिन नवीन फोटो - Nitin Naveen FB

श्रावणी मेला शुरू होने से पहले सरकार कच्ची कांवरिया पथ का निर्माण पूरा कर लेगी। कांवरिया को यात्रा में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसको लेकर सरकार कांवरिया पथ पर गंगा बालू डालने का भी काम करेगा। कांवरिया पथ पर लोगों को चलने में किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसके लिए सरकार की ओर से दो और रास्ता को चुना गया है। उसको भी बनाया जा रहा है। शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने ये बातें कही। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन आज कांवरिया पथ का निरीक्षण किया और इस पथ से गुजर रहे कंवारियों से संवाद भी स्थापित किया।

कांवरिया पथ को 10 जोन में बांटा गया

पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि 105 किलोमीटर लंबे कांवरिया पथ में करीब 82 किलोमीटर का पैच बिहार में आता है। इसमें से 76 किलोमीटर पैच पर विभाग द्वारा काम किया जा रहा है। OPRMC के तर्ज पर इस बार 5 साल के लिए निवेदा प्रक्रिया की गई है, ताकि सड़कों के संधारण का काम और बेहतर तरीके से हो सके। 76 किलोमीटर के इस पूरे पैच में भागलपुर में करीब 8 किलोमीटर, मुंगेर में करीब 24 किलोमीटर और बांका में करीब 49 किलोमीटर का निर्माण कार्य जारी है। इस 82 किलोमीटर के पूरे पैच को 10 ज़ोन में बांटा गया है, जिसकी मॉनिटरिंग एग्जीक्यूटिव इंजिनियर और जेई द्वारा के द्वारा किया जा रहा है।

प्रत्येक चार किलोमीटर पर होगा बैठने की व्यवस्था

मंत्री शनिवार को सुल्तानगंज में कांवारिया पथ का निरीक्षण करने के साथ साथ वहां से गुजर रहे लोगों से संवाद भी स्थापित किया। उनसे प्राप्त फीडबैक पर पथ निर्माण मंत्री ने काम करने का भी निर्देश दिया। मंत्री ने हर चार पांच किलोमीटर पर बैठने, स्वास्थ्य कैंप, पानी और शौचालय की व्यवस्था करने के लिए आवश्यक निर्देश भी दिए। बता दें इस वर्ष पथ निर्माण विभाग की ओर से कंवारिया पथ का निर्माण कराया जा रहा है।