19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधार नंबर से समग्र आइडी की इ-केवायसी नहीं कराने पर एक अप्रैल से लाडली बहना, राशन का नहीं मिलेगा लाभ

सरकार कल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और फर्जीवाडा़ पर लगाम लगाने ऑनलाइन योजनाओं में कसावट कर रही है। नगरीय क्षेत्र में समग्र आइडी और आधार नंबर का इ-केवायसी के लिए 31 मार्च तक समय सीमा निर्धारित की है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे परिवारों को एक अप्रैल से शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा जिन्होंने अभी तक इ-केवायसी नहीं कराया है। शहर में 3.30 लाख में अभी तक सिर्फ 1.24 लाख की इ-केवायसी, निगम की इ-केवायसी करने घर-घर पहुंची

2 min read
Google source verification

खंडवा

image

Rajesh Patel

Feb 28, 2025

Municipal Corporation Khandwa Office

नगर निगम खंडवा कार्यालय

सरकार कल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन और फर्जीवाडा़ पर लगाम लगाने ऑनलाइन योजनाओं में कसावट कर रही है। नगरीय क्षेत्र में समग्र आइडी और आधार नंबर का इ-केवायसी के लिए 31 मार्च तक समय सीमा निर्धारित की है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे परिवारों को एक अप्रैल से शासकीय योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा जिन्होंने अभी तक इ-केवायसी नहीं कराया है। शहर में 3.30 लाख में अभी तक सिर्फ 1.24 लाख की इ-केवायसी, निगम की इ-केवायसी करने घर-घर पहुंची

समग्र आइडी से आधार नंबर की इ-केवायसी 31 मार्च तक

शहरी क्षेत्र में समग्र आइडी और आधार की इ-केवायसी नहीं कराने वाले परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिलेगा। एक अप्रैल से लाडली बहना, राशन समेत अन्य योजनाओं के लाभ से वंचित हो जाएंगे। इसके अलावा शहरी क्षेत्र में रहने वाले सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में कार्य करने वाले कर्मचारी, अधिकारियों को भी समग्र आइडी की इ-केवयासी नहीं कराने पर वेतन रोकने के आदेश जारी करने की तैयारी है। नगरीय प्रशासन ने समग्र आइडी की इ-केवायसी के लिए 31 मार्च तक डेडलाइन दी है। निगम की टीम इ-केवायसी कराने घर-घर पहुंची है।

3.30 लाख में अब तक 1.24 लाख की इ-केवायसी

नगर निगम क्षेत्र में समग्र आइडी से आधार नंबर लिंक करने के साथ ही इ-केवायसी की प्रकिया चल रही है। निगम की रिपोर्ट के अनुसार 27 फरवरी की स्थिति में शहर में 3.30 लाख समग्र आइडी में से अभी तक 1.24 लाख समग्र की इ-केवायसी प्रकिया पूरी हो गई है। शेष की प्रकिया पूरी करने नगर निगम ने 31 मार्च तक डेडलाइन दी है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे परिवार जिनकी समग्र आइडी और आधार नंबर से इ-केवायसी नहीं हुई है। उन्हें नए वित्तीय वर्ष में सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित हो सकते हैं।

नगर की टीम घर-घर ई-केवायसी करने पहुंची

नगर निगम की टीम प्रत्येक वार्ड में इ-केवायसी कराने घर-घर सर्वे शुरू कर दिया है। निगम ने निजी संस्था के चालीस कर्मचारियों को इ-केवायसी के लिए निगम ने जिम्मेदारी सौंपी है। दो से चार की टोली में प्रत्येक वार्ड में घर-घर पहुंच कर समग्र आइडी और आधार नंबर से इ-केवायसी शुरू कर दिया हैै। गुरुवार को

स्वयं कर सकते हैं इ-केवायसी

समग्र पोर्टल पर समग्र आइडी और आधार नंबर से स्वयं इ-केवायसी कर सकते हैं। मोबाइल में गूगल पर समग्र आइडी पोर्टल टाइप करते ही इ-केवायसी का ऑप्शन आएगा। आधार नंबर टाइप करें। जानकारी सबमिट करते ही इ-केवायसी की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

जिला योजना प्रभारी नवनीत शुक्ला का कहना है कि समग्र से आधार की इ-केवायसी के लिए विशेष अभियान चल रहा है। सभी समग्र आइडी की इ-केवायसी निर्धारित समय में कराएं। समग्र पोर्टल पर मोबाइल से स्वयं भी इ-केवायसी कर सकते हैं। इ-केवायसी नहीं कराने पर भविष्य में शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित हो सकते हैं।