
Fire Incident In Chhattisgarh: बिलासपुर सरकंडा नूतन चौक के पास शाम को उस दौरान भगदड़ मच गई, जब एक शो रूम के सामने खड़ी ई-बाइक में अचानक से आग लग गई। बाइक में आग की लपटे उठती देख लोगों ने सरकंडा पुलिस व फायर ब्रिग्रेड को बुला कर आग पर काबू पाया। पुलिस की माने तो मामले में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। शिकायत पर जांच की जाएगी।
पुलिस के अनुसार सीपत रोड नूतन चौक के पास ई-बाइक शो रूम के सामने एक ई-बाइक जलने की जानकारी मिली। इस पर टीम फायर ब्रिग्रेड के साथ मौके पर पहुंच गई। देखा कि ई-बाइक धू-धू कर जल रही है। फायर ब्रिग्रेड की टीम ने किसी तरह आग पर काबू पाया।
खड़ी बाइक में किन कारणों से आग लगी, इसका पता नहीं चल सका है। लेकिन थाने पहुंच कर किसी ने भी घटना की शिकायत दर्ज नहीं कराई है। सरकंडा थाना प्रभारी तोपसिंह नवरंग ने बताया कि आगजनी की शिकायत दर्ज होने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
15 Jul 2024 06:55 am
Published on:
14 Jul 2024 04:34 pm
बड़ी खबरें
View Allपत्रिका प्लस
ट्रेंडिंग
