21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CG News: करंट की चपेट में आने से 14 साल के बच्चे की मौत, खंभे के पास खेल रहा था तभी… पसरा मातम

CG News: भिलाई में एक दर्दनाक हादसा हो गया। कुम्हारी थाना क्षेत्र के कुगदा गांव में शनिवार शाम 9वीं के छात्र की करंट लगने से मौत हो गई।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News: करंट की चपेट में आने से 14 साल के बच्चे की मौत, खंभे के पास खेल रहा था तभी... पसरा मातम

CG News: भिलाई में एक दर्दनाक हादसा हो गया। कुम्हारी थाना क्षेत्र के कुगदा गांव में शनिवार शाम 9वीं के छात्र की करंट लगने से मौत हो गई। बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। कुम्हारी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान 14 वर्षीय अरविंद कुर्रे के तौर पर हुई है। मृतक अरविंद के बड़े भाई अरुण ने बताया कि भाई शाम 6.15 बजे वार्ड 22 में मंदिर के समीप बाड़े के पास खेल रहा था। उसी समय बिजली खंभा से प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई। कुम्हारी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

यह भी पढ़े: CG News: बीएसपी से 65 लाख का नट चोरी का आरोपी गिरफ्तार, 10 साल बाद पकड़ाया आरोपी

बाड़े के चारों ओर जाली वाले खंभे लगे थे, जिसमें बीते एक सप्ताह से करंट आ रहा था। भाई खेलते खेलते तार से चिपक गया। उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि जिस बाड़े में खंंभे लगे हैं, वहां पहले तालाब था। जिसे पाट दिया गया। घटना के बाद रातों रात सभी जाली वाले खंभे निकाल दिए। सिर्फ वही नकारात्मक खबर जो आपको जानना जरूरी है।