27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारत का सबसे पहली डांस यूनिवर्सिटी बनाना चाहता हूं : कोरियोग्राफर सूरज कटोच

युवाओं को डांस के क्षेत्र में कॅरियर बनाने के लिए प्रेरित करना उदृदेश्य

less than 1 minute read
Google source verification
भारत का सबसे पहली डांस यूनिवर्सिटी बनाना चाहता हूं : कोरियोग्राफर सूरज कटोच

भारत का सबसे पहली डांस यूनिवर्सिटी बनाना चाहता हूं : कोरियोग्राफर सूरज कटोच

जयपुर. जानेमाने कोरियोग्राफर और डायरेक्टर सूरज कटोच का सपना है कि वह भविष्य में भारत का सबसे पहली डांस यूनिवर्सिटी बना सकें। एक निजी कार्यक्रम के लिए जयपुर आए सूरज कटोच ने पत्रिका प्लस के साथ हुई खास बातचीत ने बताया कि मैं भविष्य में भारत का सबसे पहला डांस यूनिवर्सिटी बनाना चाहता हूं, और बॉलीवुड में फिल्मों का निर्माण और निर्देशन करना चाहते हूँ।

सात हजार से अधिक लाइव शो कर चुके सूरज फिल्मफेयर, आइपीएल ओपनिंग सेरेमनी, एशियाई एथलेटिक गेम्स सेरेमनी, साउथ एशिया गेम्स प्रो-कबड्डी लीग और कई बड़े इवेंट्स में कोरियोग्राफी कर चुके हैं। उन्होंने कई म्यूजिक वीडियो जैसे वखरा स्वैग, ऑल ब्लैक, प्यार ते जगुआर, तेरे करके आदि टॉप गानों भी को कोरियोग्राफ किया है।

बैकस्टेज डांसर के रूप में शुरुआत

सूरज ने बताया कि मैंने 1998 में बैकस्टेज डांसर के रूप में अपना करियर शुरू किया। बचपन से ही डांस के प्रति जुनून ने मुझे डांस को ही करियर के रूप में चुनने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके बाद 22 साल की बहुत कम उम्र में अपनी खुद की जेनिथ डांस इंस्टीट्यूट प्राइवेट लिमिटेड डांस कंपनी खोली। साथ ही, उन्होंने नमामि गंगे और दिल्ली सरकार (दिल्ली की दिवाली, दिल्ली यूथ फेस्टिवल) जैसी कई विभिन्न प्रोजेक्ट के लिए काम किया है। वहीं, कुछ एजेंसी जैसे विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, डीएनए, राजश्री और कई एजेंसियों के लिए भी काम किया है। सूरज अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स के बारे में बताते हैं कि उनके पास कुछ निर्देशित 7-8 म्यूजिक एल्बम हैं, जो जल्द ही रिलीज होने वाले हैं।