6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

राजस्थान में बारिश ने बिगाड़ा जायका, सब्जियों की कीमतें पहुंची 100 रुपए के पार, जानें क​ब घटेंगे दाम?

Vegetable Prices: राजस्थान में बारिश लोगों के लिए राहत लेकर आई पर रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। सब्जियों के दाम 100 से 120 रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच गए हैं, जिसका सीधा असर आमजन की जेब पर पड़ रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Vegetable-prices

जयपुर में सब्जी की दुकान। फोटो: पत्रिका

Vegetable Prices In Rajasthan: जयपुर। राजस्थान में बारिश लोगों के लिए राहत लेकर आई पर रसोई का बजट बिगाड़ दिया है। सब्जियों के दाम 100 से 120 रुपए प्रतिकिलो तक पहुंच गए हैं, जिसका सीधा असर आमजन की जेब पर पड़ रहा है। जून के मुकाबले अगस्त के पहले सप्ताह तक सब्जी के दामों पर नजर डालें तो 50 से 60 फीसदी तक बढ़ोतरी हो चुकी है।

इससे मालवीय नगर, सी-स्कीम, राजापार्क, वैशाली नगर, सिविल लाइंस, महल रोड, बनीपार्क सहित अन्य पॉश जगहों पर मुनाफाखोरी हावी हो रही है। भावों को लेकर तू-तू, मैं-मैं की स्थिति भी बन रही है।

आस-पास से आवक नहीं

जयपुर फल व सब्जी थोक विक्रेता संघ मुहाना टर्मिनल के अध्यक्ष योगेश तंवर ने बताया कि सब्जी की कीमतों में बढ़ोतरी की मुय वजह दूसरे जिलों से कम आपूर्ति का होना है। बस्सी, तूंगा, चौमूं सहित आस-पास की जगहों से सब्जियां नहीं आ रही। टोंक, निवाई, चाकसू, शाहपुरा, अलवर सहित अन्य जगहों पर खेतों में पानी भरने से फसल पूरी तरह खराब हो चुकी हैं।

अगले माह से राहत के आसार

सितंबर से कीमत कम होने से राहत मिलने के आसार हैं। मंडियों में मांग और आपूर्ति का गणित बिगड़ गया है। हरी व मौसमी सब्जियां एमपी, महाराष्ट्र, बेंगलूरु, गुजरात सहित अन्य जगहों से लाकर बेची जा रही हैं।