10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kolkata Rains: भारी बारिश और जलभराव के चलते Durga Puja का रंग पड़ा फीका, क्या थी बंगाल में जश्न की तैयारियां?

Kolkata Rains News: कोलकाता के दुर्गा पूजा महोत्सव को यूनेस्को ने 2021 में अपनी अमूर्त सांस्कृतिक विरासत की सूची में शामिल कर लिया था। यहां के दुर्गा पूजा के जश्न में शामिल होने से दुनियाभर के लोग आते हैं। इस साल भारी बारिश के चलते पूजा का जश्न फीका पड़ता हुआ नजर आ रहा है।

3 min read
Google source verification
Kolkata Rains and West Bengal Durga Puja

कोलकाता में भारी बारिश के चलते दुर्गा पूजा का जश्न फीका पड़ रहा है। (Photo: IANS)

Kolkata Weather: कोलकाता में भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। 10 लोगों की मौत हो चुकी है। ट्रेन और मेट्रो ट्रेन के परिचालन में काफी बाधा पैदा हो रही है। अबतक 30 हवाई जहाज की उड़ानें रद्द की गई जबकि 31 अन्य उड़ानों में देरी दर्ज की गई। इसका असर यहां विश्व प्रसिद्ध दुर्गा महोत्सव (Kolkata Durga Puja) का रंग फीका पड़ रहा है। आइए जानते हैं दुर्गा पूजा को लेकर क्या थी तैयारी?

कोलकाता समेत इन जिलों में भारी बारिश होगी: IMD

कोलकाता के कई हिस्सों में कुछ ही घंटों में बहुत ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई है। चंद घंटों में शहर के गरिया कमदहारी में 332 मिलीमीटर और जोधपुर पार्क में 285 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भविष्यवाणी की है कि आगामी कुछ दिनों तक कोलकाता समेत राज्य भर में भारी बारिश हो सकती है। बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्वी हिस्से में कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण दक्षिण बंगाल के कई जिलों कोलकाता, दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, हावड़ा, हुगली, पूर्व मेदिनीपुर, पश्चिम मेदिनीपुर, झारग्राम, बांकुरा, बीरभूम, मुर्शिदाबाद, नादिया और पुरुलिया आदि जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है।

बाढ़ के चलते कई इलाकों की बिजली गुल

राजधानी के कई इलाकों में कई घंटे से बिजली गुल है। कोलकाता के जादवपुर, इकबालपुर, मोमिनपुर, ढाकुरिया, बल्लीगंज, कस्बा और सर्वे पार्क की आपूर्ति बंद कर दी गई क्योंकि बाढ़ का पानी बिजली के जंक्शन बॉक्स और मीटर बॉक्स तक खतरनाक रूप से पहुंच गया था।

'अगर बारिश दोबारा नहीं हुई तो दुर्गा पूजा का जश्न बढ़ जाएगा'

कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने हिंदुस्तान टाइम्स से बताया, "अगर बारिश दोबारा नहीं हुई तो लोग दुर्गा पूजा खुशी से मनाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ पंडाल पूरी तरह से पानी में डूबे हुए हैं और अगर पूजा के दौरान बारिश हुई तो हम इसे संभाल लेंगे।

कई इलाकों में जलभराव के चलते दुर्गा पूजा में आ रही बाधाएं

कोलकाता नगर निगम के अनुसार, गरिया कमदहारी, जोधपुर पार्क, कालीघाट, टॉपसिया, बालीगंज, उत्तर कोलकाता के थांटानिया में कुछ ही घंटों में भारी बारिश के चलते पूरे इलाके में काफी पानी भर गया। इन इलाकों के दुर्गा पूजा समिति से जुड़े लोगों का कहना है कि भारी बारिश और जगह-जगह जलभराव के चलते दुर्गा पूजा पंडालों में भी पानी घुस गया। लोगों को पूजा करने में परेशानी आ रही है। पिछले साल की तुलना में लोग कम पहुंच रहे हैं। दुर्गोत्सव मंच ने मीडिया से बताया कि पंडालों में पंडालों को काफी नुकसान पहुंचा है क्योंकि उनकी कलाकृतियां क्षतिग्रस्त हो गई हैं। दुर्गोत्सव समिति कोलकाता और हावड़ा क्षेत्रों में 500 पूजा स्थलों का आयोजक है।

पश्चिम बंगाल सीएम को करना है 3000 पंडालों का उद्घाटन

पश्चिम बंगाल ममता बनर्जी ने पिछले कुछ वर्षों के दौरान राज्य में दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर काफी उत्साह दिखाया है। 20 सितंबर 2025 को उन्होंने ताला प्रत्तोय दुर्गा पंडाल का उद्घाटन किया और उन्हें पांच दिनों के अंदर पूरे राज्य में 3,000 दुर्गा पंडालों का उद्घाटन करना है। ताला प्रत्तोय दुर्गा पूजा समिति इस बार दुर्गा पूजा की स्थापना का शताब्दी वर्ष मना रहा है। पंडाल की थीम "बीज आंगन" है। इस थीम को जीवंत करने वाले प्रसिद्ध कलाकार भबातोष सुतार भी उद्घाटन कार्यक्रम में मौजूद थे।

ममता बनर्जी ने दुर्गा पूजा महोत्सव के ग्रांट में किया इजाफा

पश्चिम बंगाल की ममता सरकार ने दुर्गा पूजा महोत्सव को बढ़ावा देने के लिए पंडालों के ग्रांट में लगातार इजाफा किया। पिछले 8 साल में दुर्गा पूजा समितियों को चंदे की राशि 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 1.10 लाख रुपये कर दी है। ममता सरकार ने वर्ष 2018 में 28 हजार पंडालों को 10-10 हजार रुपये चंदा दिया था। इस साल डोल की रस्म यानी चंदे की राशि बढ़ते-बढ़ते 1 लाख 10 हजार रुपये हो गई। पूरे राज्य में इस साल 45 हजार दुर्गा पंडालों को बंगाल सरकार ने चंदे की राशि के तौर पर 500 करोड़ रुपये दी।