Muharram 2025: यूपी के चंदौली जिले में मुहर्रम पर क्यों फोड़ी जाती है आग से भरी मटकी? जानिए इसकी अनोखी कहानी
Muharram 2025: यूपी का कूढ़े खुर्द गांव न केवल चंदौली बल्कि पूरे भारत के लिए सांप्रदायिक सौहार्द की एक प्रेरणादायक मिसाल है। मुहर्रम के मौके पर यहां निभाई जाने वाली परंपराएं बताती हैं कि जब इंसानियत साथ होती है, तब धर्म और जाति की दीवारें खुद-ब-खुद गिर जाती हैं।