30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजा हत्याकांड पर बड़ा अपडेट, सोनम-राज के नार्को टेस्ट की तैयारी…परिवार ने हायर किए 3 वकील

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के बहूचर्चित राजा हत्याकांड की गुत्थी अभी तक नहीं सुलझ पाई है। परिवार की ओर से 3 वकील भी हायर किए गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
raja raghuvanshi murder case

Raja Raghuvanshi Murder Case फोटो- पत्रिका

Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी बहुचर्चित हत्याकांड का मामला डेढ़ महीने बाद भी नहीं सुलझ पाया है। परिवार ने राजा की हत्या मामले में न्याय के लिए सोनम और राज के नार्को टेस्ट की मांग की है। ताकि परिवार को सच्चाई का पता लग सके। परिवार की ओर से शिलॉन्ग हाईकोर्ट में अपील की जाएगी। इसके लिए राजा के परिवार ने 3 वकील हायर किए हैं। अगर हाईकोर्ट में अपील खारिज होती है तो परिजन सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे।



हमारे भाई को क्यों मारा गया- विपिन रघुवंशी


राजा के भाई ने मीडिया से बातचीत में बताया कि हम सिर्फ इतना जानना चाहते हैं कि हमारे भाई को आखिर क्यों मारा गया?हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। यदि लोग सच छुपा रहे हैं तो नार्को टेस्ट से सच सामने आ जाएगा। हम किसी को दोषी नहीं ठहरा रहे हैं, लेकिन सच का सामने आना जरूरी है।



राजा के भाई को तांत्रिक क्रिया पर शक


राजा के भाई विपिन का मानना है कि राजा की हत्या करने के लिए वकील-पुलिस की सलाह या किसी तांत्रिक क्रिया को अपनाया गया होगा। जो कि बाहर नहीं आ पा रहा है। इसी हफ्ते मैं मंगलवार से शनिवार के बीच दिल्ली और फिर शिलॉन्ग जाऊंगा। राजा की हत्या में मुझे किसी बड़े नेटवर्क के शामिल होने का शक है। सबकुछ नार्को टेस्ट से ही सामने आएगा।

राजा रघुवंशी की हत्या ने सिर्फ इंदौर में ही नहीं बल्कि पूरे देश में हलचल मचा थी। परिवार न्याय के लिए हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जाने की तैयारी में है। परिजनों उम्मीद जता रहे हैं कि जल्द से जल्द हत्याकांड की गुत्थी सुलझे और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले।

#Meghalaya Murder Mysteryमें अब तक