
अजमेर. चैत्र में गर्मी के तेवर बने हुए हैं। मंगलवार को सुबह से शाम तक तीखी धूप और गर्माहट कायम रही। सूरज ने जमकर आग बरसाई। अधिकतम तापमान उछलकर 39.8 डिग्री पर पहुंच गया। पारा डिग्री की बढ़ोतरी हो गई है। सुबह से ही तीखी धूप के चलते मौसम में गर्माहट हो गई। दोपहर तक धूप की तेजी बढ़ गई।लोग गर्मी में निकलते समय स्कार्फ आदि का प्रयोग करते नजर आये


