7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

pics : राजस्थान के इस शहर में गर्मी में प्यास बुझाने के लिए यूँ देनी पड़ती है परीक्षा

भीषण गर्मी में सहेज रहे बीसलपुर पाइप लाइन से रिसती बूंदें, जाटिया गांव में दस फीट गहरे गड्ढे में उतरकर बारी-बारी से पानी भरते हैं ग्रामीण

3 min read
Google source verification
pics of water problem in summer season

अजमेर. भीषण गर्मी अभी शुरू भी नहीं हुई कि पानी के लिए जान जोखिम में डाल कर हलक तर करने की नौबत आ गई है। अजमेर जिले में पानी की भीषण किल्लत एवं हालात यह हैं कि पाइप लाइन की बूंद-बूंद को सहेजकर ग्रामीण परिवार के लिए पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। बीसलपुर बांध में लगातार जल स्तर गिरने एवं पानी का दायरा सिमटने के साथ ही अजमेर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति बदतर होती जा रही है।

pics of water problem in summer season

लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के चलते टैंकरों से आपूर्ति भी फिलहाल सुचारू नहीं हो पाई है। इसके चलते बीसलपुर पाइप लाइन से रिसने वाली पानी की बूंदों एवं कहीं लीकेज से पूरा का पूरा गांव प्यास बुझाने को विवश है। बीसलपुर से लेकर अजमेर तक कई ऐसे प्रभावित गांव हैं। मगर अजमेर से नसीराबाद के बीच हाइवे पर स्थित जटिया गांव के बाहर से गुजर रही बीसलपुर परियोजना की पेयजल लाइन के करीब 10 से 15 फीट गहरी पक्की खाई/टैंकनुमा गड्ढे में उतरकर बालिकाओं को बूंद-बूंद पानी से घड़े/मटके भरकर ऊपर तक पहुंचाया जा रहा है।

pics of water problem in summer season

भीषण गर्मी में एक ओर जहां विद्यालयों में परीक्षाएं चल रही हैं, वहीं किशोर-किशोरियां व युवतियां जान जोखिम में डालकर बांस की चाली पर पैर रख कर टैंकनुमा गड्ढे में उतर रही हैं। इस टैंकनुमा गड्ढे में पाइप लाइन में खड़े रहकर पानी भरना पड़ता है। हालात यह है कि एक घड़ा भरने में करीब 20 मिनट लगते हैं। कभी कभी प्रेशर होने पर पाइप या नली लाकर पानी भरते हैं।

pics of water problem in summer season

भीषण गर्मी में एक ओर जहां विद्यालयों में परीक्षाएं चल रही हैं, वहीं किशोर-किशोरियां व युवतियां जान जोखिम में डालकर बांस की चाली पर पैर रख कर टैंकनुमा गड्ढे में उतर रही हैं। इस टैंकनुमा गड्ढे में पाइप लाइन में खड़े रहकर पानी भरना पड़ता है। हालात यह है कि एक घड़ा भरने में करीब 20 मिनट लगते हैं। कभी कभी प्रेशर होने पर पाइप या नली लाकर पानी भरते हैं।

pics of water problem in summer season

भीषण गर्मी में एक ओर जहां विद्यालयों में परीक्षाएं चल रही हैं, वहीं किशोर-किशोरियां व युवतियां जान जोखिम में डालकर बांस की चाली पर पैर रख कर टैंकनुमा गड्ढे में उतर रही हैं। इस टैंकनुमा गड्ढे में पाइप लाइन में खड़े रहकर पानी भरना पड़ता है। हालात यह है कि एक घड़ा भरने में करीब 20 मिनट लगते हैं। कभी कभी प्रेशर होने पर पाइप या नली लाकर पानी भरते हैं।


बड़ी खबरें

View All

अजमेर

राजस्थान न्यूज़